लखनऊ। कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से की गई 'जनता कर्फ्यू' की अपील का असर एक दिन पहले ही दिखने लगा। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में शनिवार से ही सड़कों पर सन्नाटा रहा। बाजार बंद कर दिए गए, दुकानें बंद हो गई। शाम होते ही लोग अपने-अपने घरों की बालकनी, खिड़की और दरवाजों पर आ गए और तालियां और थालियां बजाकर एक-दूसरे का उत्साह बढ़ाया। लखनऊ की एक सोसाइटी का वीडियो भी वायरल हो गया है, जिसमें लोग अपने-अपने घरो से खड़े होकर तालियां बजा रहे हैं।
(COVID-19) से जंग लड़ रही है। दुनियाभर में वायरस के कारण 11000 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं संक्रमित लोगों की संख्या 275,944 का आंकड़ा पार कर चुकी है। भारत की बात करें तो यहां भी संक्रमित मामलों की संख्या 283 हो गई है, जबकि इस महामारी से 4 लोग मौत के शिकार भी हुए हैं, फिलहाल केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी वायरस के खात्मे के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही हैं।
पीएम मोदी ने कहा था कि पिछले 2 महीने से हम लगातार दुनिया से आ रही चिंताजनक खबरें देख रहे हैं। ऐसे में इस रविवार यानि 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी देशवासियों को 'जनता कर्फ्यू' का पालन करना होगा। पीएम मोदी ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि 22 मार्च रविवार के दिन हम ऐसे सभी लोगों को धन्यवाद अर्पित करें। रविवार को ठीक 5 बजे हम अपने घर के दरवाजे पर खड़े होकर, बाल्कनी में, खिड़कियों के सामने खड़े होकर ताली बजाकर, बर्तन बजाकर, घंटी बजाकर या सायरन बजाकर 5 मिनट तक ऐसे लोगों का आभार व्यक्त करें। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, 'पूरे देश के स्थानीय प्रशासन से भी मेरा आग्रह है कि 22 मार्च को 5 बजे सायरन की आवाज से इसकी सूचना लोगों तक पहुंचाएं। 'सेवा परमो धर्म:' के हमारे संस्कारों को मानने वाले ऐसे देशवासियों के लिए हमें पूरी श्रद्धा के साथ अपने भाव व्यक्त करने होंगे।
'
पीएम मोदी ने कहा, '22 मार्च को रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक लोग जनता कर्फ्यू का पालन करें और अपने घरों से बाहर नहीं निकलें। संकट के इस समय में आपको ये भी ध्यान रखना है कि हमारी आवश्यक सेवाओं पर, हमारे अस्पतालों पर दबाव भी निरंतर बढ़ रहा है। इसलिए मेरा आपसे आग्रह ये भी है कि रूटीन चेक-अप के लिए अस्पताल जाने से जितना बच सकते हैं उतना बचें।'
कोरोना के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए पीएम मोदी ने कई सारे ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, 'यह कभी नहीं भूलना- सावधान रहो, मगर घबराओ नहीं! न केवल घर पर रहना जरूरी है, बल्कि उस शहर और कस्बे में भी रहना जहाँ आप हैं। अनावश्यक यात्राएं आपकी या दूसरों की मदद नहीं करेंगी। इस समय में हमारी ओर से हर छोटे प्रयास का एक बड़ा प्रभाव होगा।'
पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, यह समय है जब हम सभी को डॉक्टरों और अधिकारियों द्वारा दी गई सलाह को सुनना चाहिए। जिन लोगों को होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है, मैं आपको निर्देशों का पालन करने का आग्रह करता हूं। यह आपकी सुरक्षा के साथ-साथ आपके मित्रों और परिवार की भी रक्षा करेगा। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कई सारे ट्वीट भी शेयर किए है जिनमें कोरोना वायरस को लेकर जानकारी दी गई है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'जनता कर्फ्यू' को सफल बनाने की अपील की है। सीएम ने ट्वीट कर कहा, 'आइए, हम सब मिल कर कोरोना वायरस से लड़ें। सजगता एवं जागरूकता से इसे हराया जा सकता है। कल 22 मार्च सुबह 7 से रात्रि 9 बजे तक घर में रहकर 'जनता कर्फ्यू' सफल बनाएं। एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, जागरूक रहें और सभी को जागरूक करें।'