बस्ती। (लवकुश यादव) जिला अधिकारी के आवाहन पर प्रधान हुए सक्रिय गांव में जागरूकता अभियान चलाया बनकटी ब्लाक क्षेत्र के गंगौरी में प्रधान संतराम यादव के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों को मास्क व साबुन साथ सेनेटाइजर बांटे गए प्रधान ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा सावधानी से हम लोग कोरेना से जंग जीत सकते हैं साफ सफाई पर हम सभी को ध्यान देना चाहिए और हमें 1 मीटर की दूरी पर रहना चाहिए हमेशा ध्यान रखना चाहिए यदि बाहर से कोई व्यक्ति आता है उसकी सूचना प्रशासन को कंट्रोल रूम पर05542287774 पर जानकारी दे जिससे कोरोना संक्रमित बचाव के लिए जांच हो सके हम और आप सुरक्षित रहें प्रधान प्रतिनिधि महेश यादव ध्रुव चंद यादव राकेश चौधरी बुधराम चौधरी आदि लोग योगदान रहा।