बस्ती । गायिका कनिका कपूर ने जिस तरह से ताज होटल में कोरोना वायरस से ग्रसित होते हुए संपूर्ण लखनऊ प्रशासन सांसद विधायक मंत्री सबको संक्रमित किया यह अपने आप में गंभीर विषय है यह देशद्रोह की परिधि में आता है। विदेश से आने के बाद कनिका कपूर की जांच क्यों नहीं की गई सरकार को इस पर भी विचार करना चाहिए और जांच बैठा ली चाहिए कि किन परिस्थितियों से उसे हवाई अड्डे से छोड़ दिया गया ।
पूर्वांचल विद्युत परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र नाथ तिवारी ने गायिका कनिका कपूर, अकबर अहमद डंपी ताज होटल प्रबंधन के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि एक तरफ जहाँ प्रधानमंत्री दुनिया से पूरे देश को असिसोलेट करके स्वास्थ्य देने की बात कर रहे हैं वही प्रदेश के जाने-माने अधिकारियों और पदाधिकारियों के साथ इस तरह का क्रूर मजाक अपने आप में गंभीर चिंता का विषय है।