पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में जब डीएम और एसपी जनता कर्फ्यू के दौरान थाली पीटते और शंख बजाते दिखे तो उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कोरोना वायरस से बचने के लिए जनता कर्फ्यू के दौरान सबको घर में रहना था और वहीं से शाम में पांच बजे थाली, ताली या शंख बजाना था। लेकिन पीलीभीत में डीएम और एसपी भीड़ जमा न होने देने के निर्देश का उल्लंघन करने खुद निकल पड़े। दोनों आलाधिकारी लोगों के साथ थाली पीटते, शंख बजाते सड़क पर जुलूस के साथ दिखे। उनकी इस करतूत की आलोचना संसदीय क्षेत्र के प्रतिनिधि सांसद वरुण गांधी ने भी की है।
सांसद वरुण गांधी ने जिले के आलाधिकारियों के इस गैरजिम्मेदाराना रवैये पर टिप्पणी करते हुए ट्विटर पर लिखा कि भारत कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है और लोग व वे खुद अपने आपको क्वारंटाइन में रख रहे हैं, ऐसे में पीलीभीत के एसपी और डीएम का यह व्यवहार गैरजिम्मेदाराना है और उनकी लापरवाही को दिखाता है। अभी की परिस्थिति में परिपक्व रवैये की जरूरत है जैसा कि प्रधानमंत्री ने सलाह दी है। इसके साथ ही वरुण गांधी ने उन सभी के खिलाफ के कार्रवाई करने की मांग की जिन्होंने जनता कर्फ्यू के खिलाफ काम किया है।
वायरल वीडियो में पीलीभीत के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव घंटी बजा रहे हैं और एसपी अभिषेक दीक्षित शंख बजाते हुए दिख रहे हैं। दोनों के साथ लोगों की भीड़ भी थाली और ताली बजाती चल रही है। इस मामले पर जुलूस के साथ निकलने वाले डीएम से पूछा गया तो उन्होंने खुद कहा कि लोगों से अपील है कि वो अपने घरों में रहें ताकि वायरस के संक्रमण से बचा जा सके।