बस्ती। जनता कर्फ्यू और रेडक्रास सोसायटी के निर्देश पर करोना वायरस के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बीच वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ वीके वर्मा ने लोगों को जागरूक करने का पर्चा वितरित करते हुए करोना वायरस से सावधान रहने की अपील किया है कंपनी बाग स्थित पुलिस बूथ पर बाहर से आ जा रहे लोगों को उन्होंने करोना वायरस से बचाव की जानकारी दी ।डॉ बीके वर्मा ने सुझाव दिया कि भीड़ भाड़ में ना रहे जरूरत पड़ने पर ही घर से निकले और मास्क का प्रयोग करते हुए हाथों को साफ रखें। किसी से अनावश्यक हाथ न मिलायें और विदेशों से आये व्यक्ति की सूचना मुख्य चिकित्साधिकारी को दें, सार्वजनिक वाहन, बस, ट्रेन, टैक्सी में यात्रा न करें, भोजन पूर्ण रूप से पकाकर खायें, किसी व्यक्ति को छींक, सीने में दर्द या थकान होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर अपना उपचार करायें। सजगता से ही इस महामारी को चुनौती दी जा सकती है। इस अवसर पर उन्होंने बाहर दिखाई देने वाले लोगों को घर के अंदर रहने की अपील भी किया उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के आवाहन का हम सभी को अवश्य पालन करना चाहिए ।इसअवसर पर पुलिस बूथ के चौकी इंचार्ज के साथ कुलविंदर सिंह मजहबी, बृजेश चौधरी, जय प्रकाश गोस्वामी ,हीरालाल मिश्र, सोहनलाल चौधरी ,अभिषेक चौधरी, उमेश शर्मा के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।
डॉ वी के वर्मा ने कोरोना वायरस से सतर्क रहने की अपील किया
0
March 23, 2020
Tags