बस्ती, । कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित लोगों की मदद को लोग आगे आ रहे हैं। बनकटी विकास खण्ड के सण्डा गांव के युवा प्रधान प्रतिनिधि एवं पूर्वांचल राज्य हिन्दू महासभा प्रदेश अध्यक्ष सुवेश कुमार उर्फ कोला पाण्डेय ने कोरोना से पीड़ित लोगों की मदद के लिये 11 हजार रूपये का चेक सौंपा। उन्होने यह धनराशि अपने तीन माह के वेतन से दिया है।
जिलाधिकारी ने इस पहल की सराहना करते हुये कहा कि देश ऐसे हालातों से गुजर रहा है जब सामाजिक कार्यकर्ताओं और जागरूक नागरिकों की भूमिका बेहद अहम हो जाती है।
प्रधान प्रतिनिधि कोला पाण्डेय ने कहा हर सक्षम व्यक्ति को महामारी से देश को बचाने के लिये आगे आना चाहिये। देश जिन परिस्थितियोकं से गुजर रहा है, ऐसे में सामूहिक जिम्मेदारी से बहुत कुछ नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होने कहा जरूरत महसूस की गयी तो आगे भी जन सहयोग से इस दिशा में ठोस प्रयास किये जायेंगे।
सामाजिक कार्यकर्ता अभयदेव शुक्ल ने कहा कि छोटी छोटी धनराशि मिलकर भारी भरकम हो जाती है और विषम परिस्थितियों में इसे मानव सेवा में खर्च किया जा सकता है। इस वक्त हमे लोगों को जागरूक करना है साथ ही उनकी आवश्यक जरूरतें भी पूरी करनी है जिससे आपदा की स्थिति में रोज कमाकर खाने वाले भुखमरी के कगार पर न आ जायें। सहायता राशि प्रदान करते समय धर्मेन्द्र शुक्ला, इन्द्रप्रकाश शुक्ला आदि मौजूद रहे।