बस्ती । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जनपद के विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील किया है कि कोरोना वायरस से बचाव एवं रोक थाम के लिए अधिक से अधिक जन जागरूकता करें।
उन्होंने कहा है कि जिले में अभी तक कोई कोरोना वायरस का पाॅजीटिव मरीज नहीं मिला है। हम अधिक से अधिक बचाव करके इस रोग से दूर रह सकते है। उन्होनंे अपील किया कि प्रधानमंत्री के अनुरोध पर रविवार 22 मार्च को जनता स्वयं को भीड़ भाड़ से दूर रखते हुए अपने घरों में रहे। इसका अनुपालन कराने के लिए राजनैतिक दल के प्रतिनिधि अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से सक्रियता बरतें।
उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे स्टेशन पर आने वाले प्रत्येक यात्री का जाॅच करायी जा रही है। 22 मार्च को प्रातः 6ः00 बजे मुम्बई से आने वाली स्पेशल ट्रेन के जो यात्री बस्ती स्टेशन पर उतरेगें उनकी विधिवत जाॅच करायी जायेगी इसके लिए डाॅक्टरों की तैनाती कर दी गयी है।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से ग्रसित व्यक्ति के इलाज के लिए जिला अस्पताल, ओपेक कैली अस्पताल तथा मेडिकल कालेज में अलग वार्ड की व्यवस्था कर ली गयी है। पर्याप्त स्टाॅफ और दवाओं की उपलब्धता भी कर ली गयी है। कोरोना वायरस से ग्रसित व्यक्ति इलाज से पूरी तरह से ठीक हो जाते है। इसलिए इससे घबराने की जरूरत नहीं है।
उन्होनंे राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों/सांस्कृतिक कार्यक्रमों को कम से कम अथवा सीमित ढंग से ही करें तथा जहाॅ तक हो सके बाहर से आने वाले लोग किसी भी दशा में इस तरह के आयोजनों में शामिल न हो। जिला प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों में इस स्थिति से निपटने के लिए लेखपाल, आशा और ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र ने शासन के निर्देशों की जानकारी दिया। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने कोरोना वायरस से रोक थाम एवं बचाव के लिए प्रशासन का पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष महेन्द्र नाथ यादव, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा, महासचिव कांग्रेस पार्टी, विश्वनाथ चैधरी, संदीप श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष बीएसपी संजय धूसिया, माकपा नेता के के त्रिपाठी, छात्र नेता रेनू बाला, जिलाध्यक्ष बीएसपी जय हिन्द गौतम, बीएसपी जिला सचिव राम निरंजन राना उपस्थित रहे।
डीएम ने सभी राजनैतिक दलों से आम लोगों को जागरूक करने की अपील की,उपायों की दी जानकारी
0
March 22, 2020
Tags