दस्तक (1)
फैले चारों ओर कीटाणु.
'कोरोना'अतिसूक्ष्म विषाणु.
सुषुप्त अवस्था में न रहते-
एक कोशिकीय जीव-जीवाणु.
जीवित कोशिका में अपना-
करते असर सूक्ष्म विषाणु.
आंखों से जो नहीं दिखते-
होते हैं अतिसूक्ष्म रोगाडू.
फ्यूज द्विगुणित करने वाले-
'मादा' का 'डिंब'है अंडाणु.
प्रजनन कोशिका का मतलब-
'नर' युग्मक है 'बीज' शुक्राणु.
समय-चक्र पूरा होने पर-
मर जाते हैं स्वत: कीटाणु.
दस्तक (2)
सामने हंडिया पीछे झाड़ू.
किसे ढकूं मैं किसे उघाडू.
अपना काम बनाने वाले-
फैले चारों ओर जुगाड़ू.
वर्तमान में बदमाशों का-
एट्टीट्यूट स्टेट्स फाड़ू.
कम हैं काम बनाने वाले-
ज़्यादातर हैं काम -बिगाडू.
राजनीति की मैराथन में-
किसको पकडूं किसे पछाडू.
धींगा- मुश्ती करने वाले-
देश में एक से एक धींगाडू.
फलपाक, जेली, चटनी का-
उत्पादक है चीन का आड़ू.
उहा -पोह के इन मुर्दों में-
किसको गांड़ू किसे उखाडू.
- डॉ.सुरेश उजाला