लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए हर बड़ा कदम उठा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को महिला एव बाल विकास और वस्त मंत्री स्मृति ज़ूबिन ईरानी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। इससे पहले प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी। वहीं, कुंडा से विधायक और पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनके करीबी विधायकों ने 75 लाख रुपए देने की घोषणा की है।
कोरोना महामारी से हमारा देश मजबूती से सामना कर रहा है। स्मृति ईरानी ने इसी दिशा में अमेठी जिले के लिए आवश्यक एवं उपयोगी स्वास्थ्य व सुरक्षा संबंधी वस्तुओं के प्रबंधन हेतु अपनी सांसद निधि से एक करोड़ की धनराशि कोरोना की रोक थान के लिए देने की घोषणा की। उन्होंने अमेठी के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा कि, आवश्यक मेडिकल उपकरण व अन्य आवश्यक सामग्री जो जिलाधिकारी परिस्थितियों कि दृष्टिगत उपयुक्त समझे, उसकी खरीद करने हेतू एक करोड़ की धन राशि जारी कर रही हूं।
कोरोना से बचाव के लिए दिए 75 लाख
वहीं, यूपी के बाहुबली नेताओं में शुमार कुंडा से विधायक और पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनके करीबी विधायकों ने 75 लाख रुपए देने की घोषणा की है। राजा भैया की टीम कोरोना से बचाव के लिए लिए 75 लाख रुपए की धनराशि अपने निधि से देने को लेकर डीएम को पत्र लिखा है। प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक व पूर्व मंत्री राजा भैया अपने विधायक निधि से 25 लाख रुपए की धनराशि देंगे। उनके करीबी बाबागंज विधायक अपने निधि से 25 लाख रुपए देने की फैसला लिया है। वहीं, अक्षय प्रताप उर्फ़ गोपाल जी भी अपने निधि से 25 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।
बसपा सांसद ने दिए 50 लाख
कोरोना वायरस से निपटने के लिए अंबेडकर नगर से बसपा सांसद रितेश पांडे ने हाथ आगे बढ़ाए है। रितेश पांडे ने अपनी सांसद निधि से 50 लाख रुपए देने की पेशकश की। उन्होंने अंबेडकर नगर और अयोध्या के डीएम को इस संबंध में पत्र लिखा। बता दें कि उन्होंने यह राशि अंबेडकर नगर संसदीय क्षेत्र के लिए दी है।
अनुप्रिया पटेल ने दिए 25 लाख
अपना दल (एस) की अध्यक्ष और मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने अपनी सांसद निधि से 25 लाख देने का ऐलान किया है। अनुप्रिया ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा कि, कोरोना वारसय से रोकथाम और बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर, दवा आदि उपलब्द कराने के लिए उनकी सांसद निधि से अविलंब 25 लाख रुपए स्वीकृत कराएं।
MLC दीपक सिंह ने दिए 10 लाख
वहीं, अमेठी से कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने भी सीडीओ को पत्र लिखकर अपनी निधि से सभी विकासखंड़ों से समान रुप में मास्क और सैनिटाइजर बांटने के लिए 10 लाख रुपए जारी करने का आग्रह किया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि कोरोना से लड़ने के लिए क्षेत्र में किसी तरह के साधनों की कमी नहीं रहनी चाहिए।