लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए पूरे देश में 14 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में पान मसाला और गुटखे की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सरकार ने प्रदेश में गुटके का निर्माण और भंडारण के साथ वितरण पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है।
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सीएम योगी ने ये फैसला किया है। सरकार का मानना है कि लोग पान मसाला और गुटखा खाकर सड़कों पर गंदगी करते हैं। खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 30/2 के तहत ये फैसला लिया गया है। इस संबंध में आयुक्त खाद्य एवं सुरक्षा की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है। यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इसके संकेत दिए थे।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में अब तक कुल 38 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना वायरस की 5 लोगों में पुष्टि हुई थी। इस तरह पिछले 2 दिनों में प्रदेश में 9 कोरोना के मरीज़ मिल चुके हैं। मंगलवर को जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, उनमें नोएडा के 3 और पीलीभीत व शामली में 1-1 शख्स की रिपोर्ट शामिल है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की विभिन्न अस्पतालों में आज 72 संदिग्ध भर्ती हुए हैं।
लखनऊ में शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी को सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वसीम रिजवी का इलाज चल रहा है। उधर, अस्पताल प्रशासन ने वसीम रिज़वी का कोरोना जांच के लिए सैम्पल भी लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में वसीम रिजवी दुबई से लौटे थे।