बस्ती । कोरोना वायरस से बचाव और जन जागरूकता के लिये अनेक सामाजिक संगठनों ने कमान संभाल लिया है। मंगलवार को चित्रांश क्लब संस्थापक राजेश चित्रगुप्त, अध्यक्ष सत्येन्द्र श्रीवास्तव के संयोजन में बेलवाडाडी गरीब बस्ती में साबुन, सेनेटाइजर का वितरण किया।
राजेश चित्रगुप्त ने लोगों को बताया कि कोरोना को सजगता से ही मारा जा सकता है। लोग अपने घरों में रहें और यदि कोई विदेश या बाहर से आता हो तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के कन्ट्रोल रूम पर देकर प्रशासन का सहयोग करें।
लोगों को कोरोना जैसे जान लेवा वायरस से बचाने के जागरूकता मुहिम में मुख्य रूप से चित्रांश क्लब के रत्नाकर श्रीवास्तव ‘आदर्श’, अमृत पाल सनम, अश्विनी, रणदीप माथुर, अविनाश श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।