बस्ती। (अरुण कुमार) करीब सवा सात साल बाद निर्भया के दोषियों विनय, अक्षय, मुकेश और पवन गुप्ता को फांसी पर लटका दिया गया। शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे दिल्ली की तिहाड़ जेल में सभी दोषियों को एक साथ फांसी के फंदे पर लटकाया गया। फांसी के आधे घंटे बाद चारों की मौत की पुष्टि की गई।
यह खबर सुनकर देश के न्याय व्यवस्था पर लोगों का विश्वास बरकरार रहा, इसी खुशी में बस्ती कप्तानगंज थाना क्षेत्र कौड़ी कोल बुजुर्ग शाम के समय जोगीडा नाच का आयोजन किया गया, और लोगों को बुरे परिणाम का बुरा अर्थ होता है यह बताया गया | भारतीय न्याय व्यवस्था को देखकर और निर्भया केस के दोषियों को सही सजा सुनाई गई , लोगों का विश्वास भारतीय न्याय व्यवस्था पर बना रहे जिससे समाज में होने वाले ऐसे घटना ना होने पाए तथा इस कार्यक्रम में करोना सावधान पर बचाव सम्बन्धी पाठ का भी आयोजित हुआ तथा कार्यक्रम में मुख योगदान हरिभान चौधरी एवं ग्राम प्रधान राम महेश चौधरी जी किए तथा गांव के काफी लोगों ने उपस्थित रहे जिसमें राजनरायन चौधरी, ब्रजभान चौधारी, विमल,आनंद, बबलू चौधरी ,कपूर,विनय,संजय, नीतीश,अवधेश ,लालचंद आदि लोग उपस्थित रहे|