बस्ती । झांसी में आयोजित दो दिवसीय साहित्य सम्मेलन में जनपद के दो साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। ‘बस कुंआनो बह रही है’ के रचयिता डा. राजेन्द्र सिंह ‘राही’ और डा. अजीत श्रीवास्तव ‘ राज’ को ‘भारत के साहित्य रत्न’ सम्मान से सम्मानित किया गया।
डा. राजेन्द्र सिंह ‘राही’ ने बताया कि झांसी में आयोजित दो दिवसीय साहित्य सम्मेलन में देश के अनेक प्रबुद्ध साहित्यकारों, कवियों ने हिस्सा लिया और विभिन्न क्षेत्रों के समकालीन सन्दर्भो पर गंभीर विवेचना हुई।
डा. राजेन्द्र सिंह ‘राही’ और डा. अजीत श्रीवास्तव ‘ राज’ को सम्मानित किये जाने पर सत्येन्द्रनाथ ‘मतवाला’, भद्रसेन सिंह ‘बंधु’ विनोद कुमार उपाध्याय, श्याम प्रकाश शर्मा, डा. राम मूर्ति चौधरी, डा. राजेश कुमार, रामचन्द्र राजा, दीपक प्रेमी, जगदम्बा प्रसाद भावुक, हरीश दरवेश, सागर गोरखपुरी के साथ ही अनेक साहित्यकारों, कवियों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।