बस्ती । शनिवार को प्रेस क्लब में गूगल द्वारा संचालित नवलेखा की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर प्रकाशकों, सम्पादकों, पत्रकारों को उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि लघु और मध्यम ऐसे समाचार पत्र जो स्वयं अपनी वेबसाइट बना पाने में आर्थिक रूप से सक्षम नही है ऐसे लोगों के लिये नवलेखा ने न्यू मीडिया के क्षेत्र में बड़ा अवसर उपलब्ध कराया है। पत्रकार जयन्त मिश्र, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय महामंत्री रमेश मिश्र, पुनीत दत्त ओझा, अशोक कुमार श्रीवास्तव, महेन्द्र त्रिपाठी, सुरेश कुमार सिंह गौतम आदि ने अपने अनुभवों को साझा किया। कहा कि नवलेखा पर गुणवत्तापूर्ण समाचार ही हमारी पहचान सिद्ध करेंगे।
इस अवसर पर 26 समाचार पत्रों के प्रकाशकों, सम्पादकों, पत्रकारों को उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया। नवलेखा के अभिषेक श्रीवास्तव ने गूगल द्वारा संचालित इस अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। मुख्य रूप से आमोद उपाध्याय, जितेन्द्र कौशल सिंह, दिलीप चन्द्र पाण्डेय, कपीश मिश्र, आशुतोष नारायण मिश्र, मनोज यादव, सुनील मिश्र, राजेन्द्र उपाध्याय, राजेश कुमार पाण्डेय, तबरेज आलम, शंहशाह आलम, राकेश तिवारी, अजीत मणि त्रिपाठी, पंकज सोनी के साथ ही अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।
बस्ती के पत्रकारों को गूगल नवलेखा ने दिया सम्मान
0
March 01, 2020
Tags