बस्ती । बहुजन समाज पार्टी के गोरखपुर-बस्ती मण्डल के मुख्य सेक्टर प्रभारी सुधीर कुमार भारती ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती और वरिष्ठ पदाधिकारियों से विचार विमर्श के बाद जय हिन्द गौतम को बसपा का जिलाध्यक्ष घोषित करते हुये जिला कमेटी को घोषित किया।
बसपा के नव नियुक्त जिला कमेटी में जय हिन्द गौतम जिलाध्यक्ष, हरिशंकर चौधरी उपाध्यक्ष, अब्दुल मलिक महासचिव, यशवन्त निगम संगठन मंत्री, पंडित सदानन्द शर्मा कोषाध्यक्ष और छटंकी प्रसाद को बी.बी.एफ. का जिला संयोजक घोषित किया गया है।
इसी क्रम में शिव कुमार को हर्रैया, शाहबदीन निषाद कप्तानगंज, रामफेर गौतम रूधौली, गामा कन्नौजिया, उमेशचन्द्र विश्वकर्मा महादेवा और बस्ती सदर से रामनिरंजन राना अम्बेडकर को जिला सचिव घोषित किया गया है।
जय हिन्द गौतम को बसपा का जिलाध्यक्ष घोषित किये जाने पर पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर प्रसन्नता व्यक्त किया। बसपा के पूर्व अध्यक्ष एवं सेक्टर प्रभारी के.के. गौतम, उदयभान, पूर्व विधायक भगवानदास, प्रेमसागर, संजय धूसिया, रमेश चक्रवर्ती, कृपाशंकर एडवोकेट, कल्पनाथ, रामकुमार, रामदास, पवन, मनोज, राजेश, नवमी प्रसाद, मोतीलाल विश्वकर्मा, योगेन्द्र, रघुनन्दन आजाद, अतीत गौतम, सुभाष चन्द्र गौतम, विजय शेखर चक्रवर्ती के साथ ही पार्टी के अनेक नेताओं, कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।
बसपा जिला कमेटी घोषितः जय हिन्द गौतम को जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर प्रसन्नता
0
March 02, 2020
Tags