सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। मामला त्रिलोकपुर थानाक्षेत्र का है। एक बुजुर्ग दंपती को बहू और बेटे ने दो दिनों से खाना नहीं दिया था। मामला थाने पहुंचा तो एसओ ने बुजुर्ग दंपती को मेस से भोजन कराने के बाद घर पहुंचवाया और बहू और बेटे को सख्त चेतावनी दी।
त्रिलोकपुर थानाक्षेत्र के जगिना हबीबपुर गांव निवासी 85 वर्षीय धूप नारायण और 80 वर्षीय पत्नी सुखना देवी ने थाने पर आकर शिकायत की। उन्होंने बताया कि बहू ने होलिका दहन के दिन से ही भोजन नहीं दिया। एसओ त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्र जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को बुजुर्ग दंपत्ति ने थाने आकर शिकायत दी थी।
बुजुर्ग दंपती की बात सुनकर महिला आरक्षी संगीता ने दोनों बुजुर्गों को मेस में खाना खिलाया। इसके साथ ही हेड कांस्टेबल सतीश के साथ दोनों बुजुर्गों को घर भिजवाया गया। एसओ रणधीर कुमार मिश्र ने बताया कि थाने में बुजुर्ग सहायता डेस्क स्थापित किया गया है। यहां पर आने वाले शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। बुजुर्गों को प्रताड़ित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग दंपत्ति के बहू और बेटे को सख्त चेतावनी दी गई कि अगर दोबारा प्रताड़ित किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।