बिजनौर। बिजनौर में रविवार की रात अफवाह फैलाने के मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की सोशल विंग और टीम अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पड़ताल कर रही है। इन सभी लोगों ने फोन और मैसेज के माध्यम से घरों में सो रहे लोगों को रातभर जागने के लिए कहा था और भ्रम फैलाया था कि अगर वह सोएंगे तो पत्थर के बन जाएंगे या उनकी असमय मौत हो सकती है।
एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि अभी अफवाह फैलाने वाले 8 लोगों को पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज रही है। जबकि अन्य लोगों की जांच पड़ताल की जा रही है। इस मामले में अभी अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जनता कर्फ्यू के बाद एक अफवाह ने लोगो की नींद उड़ा दी जिसके चलते मुरादाबाद सहित आसपास के इलाके में देर रात लोग अपने घरों से निकल कर सड़कों पर आ गए। इस अफवाह ने लोगों की नींद उड़ा दी। बच्चे-बूढ़े सभी रात में घंटों अपने घरों के बाहर ही बैठे रहे, जब इन लोगों से बात की गई तो इनका कहना था कि उनके पास फोन आया है, जो लोग सोये हुए हैं वो सोते रह गए और उनकी मौत हो गई।