जो महिलाएं शराब का सेवन करती हैं उनके लिए मध्य प्रदेश सरकार ने एक नयी योजना बनाई है। इस योजना से लड़कियां ठेके पर आराम से जा सकेंगी बिना किसी हिचकिचाहट के। खबर है कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने महिलाओं के लिए अलग से शराब की दुकान खोलने का फैसला किया है।
महिला जगत । आप लोगों ने अकसर देखा होगा कि शराब के ठेकों पर पुरुषों की ही लाइन लगी रहती है। ऐसा नहीं है कि लड़के ही शराब पीते हैं इस लिए शराब के ठेके पर भीड़ केवल उन्हीं की होती है। आज कल जमाना काफी अपडेट हो गया है। हाई क्लास फैमिली तो परिवार के साथ बैठ कर शराब पीती है। लड़कियां भी डिस्को और पब में खूब ड्रिंक करती हैं लेकिन आज भी शराब के ठेके पर लड़कियां नहीं दिखतीं। लड़कियों को शराब खरीदनी होती है तो वह किसी से मंगाती हैं और अगर कोई नहीं मिलता तो ऑटो-रिक्शा या कैब वालों को अलग के पैसे देकर मंगाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि ठेके पर जाने में लड़कियां सहज महसूस नहीं करतीं। सौ में से एक लड़की अगर ठेके पर चली भी जाए तो दुकान पर खड़े लोग और शराब की दुकान वाला खुद बहुत ही अलग नजर से लड़की को देखता है। बड़े शहरों में तो यह फिर भी चल जाता है लेकिन नोर्मल सिटी में हालत और भी खराब है।
जो महिलाएं शराब का सेवन करती हैं उनके लिए मध्य प्रदेश सरकार ने एक नयी योजना बनाई है। इस योजना से लड़कियां ठेके पर आराम से जा सकेंगी बिना किसी हिचकिचाहट के। खबर है कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने महिलाओं के लिए अलग से शराब की दुकान खोलने का फैसला किया है। इन दुकानों पर महिलाएं धड़ल्ले से शराब खरीद सकेंगी।
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक खबर के मुताबिक कहा जा रहा है कि मध्यप्रदेश सरकार भोपाल और इंदौर में ऐसे दो-दो शराब के ठेके खोलेगी जो केवल महिलाओं को समर्पित होगा। इसके अलावा ग्वालियर और जबलपुर की महिलाओं के लिए एक-एक ठेका खोला जाएगा। इतना ही नहीं इन स्टोर्स में इस बात का खास खयाल रखा जाएगा कि वहां पर महंगे विदेशी ब्रांड की शराब को जगह दी जाए, जो महिलाओं को पसंद आती हैं। दुकानों मे कोई सेहत को नुकसान पहुंचाने वाला शराब का ब्रांड नहीं रखा जाएगा। महिलाओं के इस ठेके में ज्यादातर शराब के ब्रांड अंग्रेजी होंगे। देशी शराब यहां पर नहीं मिलेंगी। राज्स्व के लिए राज्य सरकार इंदौर, भोपाल और ग्वालियर में वाइन फेस्टिवल का आयोजन भी करेगी।
-,रेनू तिवारी