बस्ती। उर्दू पत्रकारिता की अहमियत से किसी भी सूरत में इंकार नहीं किया जा सकता। उर्दू पत्रकारिता का इतिहास बहुत पुराना है या यूं कहें कि जब से इंसानी नस्लों ने एक-दूसरे को समझना और जानना शुरू किया, तभी से पत्रकारिता की शुरुआत हो गई थी। यह बातें जन विकास संस्थान बस्ती द्वारा राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद नई दिल्ली के सहयोग से प्रेस क्लब बस्ती में में उर्दू सहाफत के मिशाल और हाल विषय पर आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि महिला आयोग उत्तर प्रदेश की पूर्व सदस्य सुमन सिंह ने कही। उन्होंने अपने संबोधन में कहा की मौजूदा दौर में उर्दू अख़बारों के सामने कई मुश्किलें हैं। इस मुल्क में उर्दू के हज़ारों अख़बार हैं, लेकिन ज़्यादातर अख़बारों की माली हालत अच्छी नहीं है। उर्दू के पाठक कम होने की वजह से अख़बारों की प्रसार संख्या भी सीमित है। इसके अलावा क़ाग़ज़ की बढ़ती क़ीमतों ने अख़बारों के लिए मुश्किलें ही पैदा की हैं।
विशिष्ठ अतिथि प्रगतिशील किसान राममूर्ति मिश्र ने कहा की गुप्तचर भी बादशाहों के लिए ख़बरें एकत्रित करने का काम करते थे। बादशाहों के शाही फ़रमानों से अवाम में मुनादी के ज़रिये बात पहुंचाई जाती थी। फ़र्क़ बस इतना था कि ये सूचनाएं विशेष लोगों के लिए ही हुआ करती थीं। सी ए अजीत कुमार चौधरी ने कहा की सूचनाओं का दायरा बढ़ रहा है। आज यही काम अख़बार, रेडियो, टेलीविज़न, इंटरनेट और मोबाइल के ज़रिये किया जा रहा है।
राम कृष्ण लाल जगमग ने उर्दू पत्रकारिता के मुद्दे पर हिंदी में किताब प्रकाशित करने पर विशेष जोर दिया । कहा की उर्दू सहाफ़त के मुस्तक़बिल पर बातचीत किसी अंजाम तक पहुंचेगी । विशाल पाण्डेय ने कहा की उर्दू पत्रकारिता के मुद्दे देश की भाषाई पत्रकारिता के मुद्दों से अलग नहीं हैं। समूची भारतीय भाषाओं के सामने आज अंग्रेजी और उसके साम्राज्यवाद का ख़तरा मंडरा रहा है। राममूर्ति चौधरी ने कहा की कई भाषाओं में संवाद करता हिंदुस्तान दुनिया और बाज़ार की ताक़तों को चुभ रहा है। उसकी संस्कृति को नष्ट करने के लिए पूरे हिंदुस्तान को एक भाषा अंग्रेज़ी में बोलने के लिए विवश करने के प्रयास चल रहे हैं। धर्मेन्द्र पाण्डेय स्वप्निल ने कहा की जिनकी भाषा, सोच और सपने सब विदेशी हैं। अमेरिकी और पश्चिमी देशों की तरफ़ उड़ान भरने को तैयार यह पीढ़ी अपनी जड़ों को भूल रही है। आशुतोष मिश्र ने कहा की जड़ों से विस्मृत होती इस पीढ़ी को मीडिया की ताक़त से बचाया जा सकता है। डॉ नवीन सिंह ने कहा की अपनी भाषाओं, ज़मीन और संस्कृति से प्यार पैदा करके ही देशप्रेम से भरी पीढ़ी तैयार की जा सकती है। उर्दू पत्रकारिता की बुनियाद भी इन्हीं संस्कारों से जुड़ी है। कुलदीप सिंह कहा की उर्दू और उसकी पत्रकारिता को बचाना दरअसल एक भाषा भर को बचाने का मामला नहीं है, वह प्रतिरोध है बाज़ारवाद के ख़िलाफ़, प्रतिरोध है। संस्था के अध्यक्ष महावीर ने कहा की हिंदुस्तान में उर्दू मीडिया का भविष्य बहुत उज्ज्वल है, बशर्ते इस दिशा में गंभीरता से काम किया जाए। डॉ अजीत कुमार श्रीवास्तव, घनश्याम सिंह, संतोष भट्ट, अरविदं सिंह, योगेन्द्र सिंह, राम मनोहर चौधरी, प्रमोद चौधरी, सुनीता यादव, दीपक सिंह प्रेमी, संतोष त्रि विक्रम , अफताब आलम, नूर जहाँ , मोहम्मद सलमान , शाहीन, आफरीन उर्दू के भविष्य को लेकर अपनी फ़िक्रमंद नज़र आये, महावीर सिंह।
उर्दू पत्रकारिता की अहमियत से इंकार नहीं किया जा सकता-सुमन सिंह
0
February 09, 2020
Tags