बस्ती। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोहरा विकास क्षेत्र रुधौली के परिसर में यातायात सुरक्षा एवं प्रबंधन,यदि यह सुन्दर वृक्ष न होते विषय पर पोस्टर,स्लोगन, निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोहरा के प्रधानाध्यापक शिवरतन को स्काउट दल का चार्टर प्रदान किया गया।
उपजिलाधिकारी नीरज प्रसाद ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया,सभी को मतदाता जागरूकता एवं पालीथिन का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई।
पूर्व माध्यमिक कोहरा,पूर्व माध्यमिक विद्यालय नटाईकला , प्राथमिक विद्यालय नटाई कला की प्रतिभागिता रही। कब बुलबुल स्काउट गाइड ने हिस्सा लिया। स्काउट गाइड के प्रतिभागियों ने यातायात सुरक्षा एवं प्रबंधन विषय पर पोस्टर, स्लोगन,निबन्ध प्रतियोगिता में भाग लिया।
जिला स्काउट मास्टर,जिला प्रशिक्षण आयुक्त कुलदीप सिंह, जिला गाइड कैप्टन,जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पाण्डेय के देख रेख में प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम में सरस्वती वंदना दीपिका पूजा अर्चना, शिवांगी, ने तथा स्वागत गीत अर्चना , रूबी, रेशू, शिवानी, लक्ष्मी, शालू, तथा वीरू ने प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिता के दौरान जय जय राम,इंद्रावती, अवंतिका मिश्रा,रमेश विश्वकर्मा, कृपाशंकर ,कंचनलता, अभिषेक ,शिवांगी, ऋतंम प्रिया, नीतीश, पंकज, हेमंत, उर्मिला सावित्री, गीता मौजूद रही।