लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि शासन स्तर पर उत्तर प्रदेश की बेहतरी के लिए वृहद कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और ‘स्कूल चलो’ अभियान के तहत राज्य में पिछले तीन साल में 50 लाख नए बच्चों को स्कूल भेजने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद के 70 वर्षों में प्रदेश के अंदर कुल 12 मेडिकल कॉलेज बने थे जबकि पिछले तीन वर्षों के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने 28 नए मेडिकल कॉलेज बनाने का काम किया है और यह परिवर्तन है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘स्कूल चलो अभियान’ उत्तर प्रदेश का एक वृहद अभियान है। पिछले तीन वर्षों में उत्तर प्रदेश में 50 लाख नए बच्चों को स्कूल भेजने का कार्य किया गया है। आज बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में एक करोड़ 80 लाख बच्चे पढ़ रहे हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के बच्चों का पाठ्यक्रम राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की तर्ज पर आगे बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि एकल अभियान इस बात को साबित करता है कि सेवा किसी सौदे का माध्यम नहीं है, बल्कि यह संस्कारों के माध्यम से सनातन परंपरा से प्राप्त अंतःकरण के अनुभावों को विश्व के सामने लाने के कार्यक्रम की श्रृंखला का हिस्सा है।
इसे भी पढ़ें: बच्चों की पढ़ाई पर UP सरकार का जोर, शोर से नहीं लगा पा रहे ध्यान तो पुलिस करेगी समाधान
योगी ने कहा कि अशोक सिंघल ने जिस ‘एकल अभियान’ का बीजारोपण किया था, आज वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावनाओं के अनुरूप एक लाख की संख्या पार कर शिक्षा प्रसार में नि:स्वार्थ भाव से कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पांच साल में दी गई सुविधाओं की गति अगर 1947 से होती तो आज के समय ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होता जो शासन की सुविधाओं से वंचित होता। वह लखनऊ में ‘एकल अभियान’ द्वारा आयोजित परिवर्तन कुंभ के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।