नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के खिलाफ पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया है। महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने एक बार फिर से PSA लगा दिया। दोनों के खिलाफ जन सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
…
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्री 5 अगस्त से नजरबंद हैं। प्रशासन ने पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को जहां ट्रांस्पोर्ट लेन में एक सरकारी गेस्ट हाऊस में नजरबंद रखा है तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को उनके घर में नजरबंद रखा गया है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारुक अबदुल्ला को पीएसए के तहत उनके ही घर में बंदी बनाकर रखा गया है।
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में पीएसए को पूर्व मुख्यमंत्री स्व शेख मोहम्मद अब्दुल्ला ने साल 1978 में लागू किया था। उन्होंने ये कानून उस समय जम्मू कश्मीर के जंगलों की अवैध कटाई कर रहे लोगों को रोकने के लिए लागू किया था। बाद में इस PSA कानून के इस्तेमाल उन लोगों के लिए बी किया जाने लगा, जिससे राज्य की कानून व्यवस्था को संकट माना जाता है। जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा समाप्त कर केंद्र शासित प्रदेश घोषित किए जाने के बाद राज्य के कई नेताओं को नंजरबंद किया गया।