महाराजगंज। महाराजगंज जिले में ट्रेन का इंतज़ार कर रही 17 वर्षीय युवती से गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही युवती के साथ स्टेशन के समीप खाली पड़े निर्माणाधीन मकान में इस दरिंदगी भरी घटना को अंजाम दिया गया। लड़की को अकेला देख पहले उसे नशीला पदार्थ दिया गया फिर बारी-बारी से उसके साथ दरिंदगी की गई।
स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव कि रहने वाली पीड़िता अपने मामा के घर पिपराइच जाने के लिए सिसवा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान उसे नशीला पदार्थ देकर इस घटना को अंजाम दिया गया। कोठीभार पुलिस ने पीड़िता के पिता के तहरीर पर सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडर का काम करने वाले रामसनेही उर्फ सनेही निवासी खेसरारी मंगल छपरा, भुअर उर्फ अनिल खरवार निवासी बीजापार और लाला उर्फ राहुल श्रीवास्तव निवासी तुरकही थाना हनुमानगंज-कुशीनगर के विरुद्ध नामजद सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ट्रेन का इंतजार कर रही लड़की को खिलाया बिस्किट फिर तीन वेंडरों ने पूरी रात उसके साथ किया गैंगरेप
घटना के चार दिन बाद पीड़िता अपने पिता के साथ थाने पहुंची ।घटना के चार दिन बाद पीड़िता अपने पिता के साथ थाने पहुंची .दो आरोपितों को हिरासत में ले लिया गया है। एक आरोपी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। गैंगरेप के बाद आरोपित युवती को सुनसान जगह छोड़कर फरार हो गए। युवती रातभर रेलवे स्टेशन के पास बेहोश पड़ी रही। सुबह जब लोगों की नजर पड़ी तो इसकी सूचना परिजनों को दी गई। पिता युवती को लेकर घर चले गए। घटना के चार दिन बाद पीड़िता अपने पिता के साथ थाने पहुंची।
बेहोश होने पर एक कमरे में ले गए फिर की हैवानियत
बेहोश होने पर एक कमरे में ले गए फिर की हैवानियत
पिता ने तहरीर देकर तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। वारदात के चार दिन बाद थाने पहुंची पीड़िता ने बताया कि घटना वाली रात को तीन युवकों ने पहले उसे बहला-फुसलाकर बिस्कुट खिलाया और फिर चाय पिलाई। चाय पीने के बाद उसे बेहोशी आने लगी। पीड़िता ने बताया कि जब वह बेहोश हो गई तो तीनों युवक उसे सुनसान जगह पर लेकर गए फिर पूरी रात बारी-बारी से रेप किया।
अगले दिन जब उसे होश आया तो घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने उसके पिता को बुलाया। पिता उसे घर लेकर चले गए। घर पहुंचते ही वो फिर बेहोश हो गई। घर पर ही उसका इलाज चलता रहा। पूरे 4 दिन बाद सोमवार की सुबह उसे फिर से होश आया तब वह पिता के साथ कोठीभार थाने में पहुंची और तहरीर देकर पुलिस को आप बीती बताई।