बस्ती।(दीपक कौल) बस्ती जनपद अन्तर्गत आमा चौराहा से उत्तर कूपनगर ,बैदोलिया ,पचलौरिया ,बोधपुर ,घुरहूपुर ,नोनहा ,हल्का भीरी सहित दर्जन भर गँ|वो के राहगीरो के लिये ,हल्की हुई बरसात ने आवागमन मे बडी समस्याए उत्पन्न कर रखी है | सड़क पर जल भराव और जल निकासी की अव्यवस्था से हफ्तो तक सैकडो ग्रामीणो को रोज इस मुश्किलात भरी सड़क से गुजरने का दंश झेलना पड़ रहा है |
जनपद मुख्यालय से 15 कि.मी.पश्चिम स्थित टिनिच-बभनान मार्ग पर आमा चौराहा से उत्तर दिशा मे निकलने वाली सड़क पर सोमवार की रात मे हुई थोड़ी सी बरसात से 30 से 50 मीटर तक जल -जमाव की स्थिति पैदा हो चुकी है | यह कारण यहँ| पर नाली की व्यवस्था न होने के कारण हर बार, तनिक भी बरसात होने पर उत्पन्न होती है |
उक्त सड़क के अगल -बगल की निजी जमीन पर मालिको द्वारा मकान बनवाने के फलस्वरूप उत्पन्न हालात से सबसे ज्यादा प्रभावित स्कूली बच्चे,महिलाए ,बुजुर्ग सहित व्यवसायी व सैकडो राहगीर होते है |
स्थानीय ग्रामीणो सहित दर्जनो राहगीरो ने सड़क की जलजमाव की स्थिति पर रोष प्रकट करते हुए जनप्रतिनिधियो व प्रशासन मे ,संबंधित अधिकारियो से जल निकास की उचित व्यवस्था कराये जाने की बात कही है | जिससे दुश्वारियो भरी आवागमन से लोगो को मुक्ति मिल सके |
थोड़ी सी भी बरसात ,बढ़|ये राहगीरो के मुश्किलात ...!
0
February 26, 2020
Tags