इन सीरियल से कई एक्टर और एक्ट्रेस को घर-घर में पहचाने जाने लगे। आइये आपको आज हम मिलवाते हैं कुछ मशहूर टीवी के सितारों से जिन्हें पहले कोई नहीं जानता था लेकिन एक सीरियल से बड़ी पहचान मिली गई। आइये आपको बताते है कि वह कितना कमाते है-
टेलीविजन । टीवी जगत की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। स्टार प्लस, जी टीवी, कलर्स जैसे लोकप्रिय चैनलों पर कई ऐसे सीरियल है जो काफी मशहूर हैं। इन सीरियल से कई एक्टर और एक्ट्रेस को घर-घर में पहचाने जाने लगे। आइये आपको आज हम मिलवाते हैं कुछ मशहूर टीवी के सितारों से जिन्हें पहले कोई नहीं जानता था लेकिन एक सीरियल से बड़ी पहचान मिली गई। आइये आपको बताते है कि वह कितना कमाते है-
अंकिता लोखंडे
टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से अपनी पहचान बनाने वाली अंकिता लोखंडे कई बॉलीवुड में नडर आ चुकी है। जल्द ही अंकिता लोखंडे फिल्म बागी 3 में नजर आएंगी। अंकिता लोखंडे की टीवी शो का फीस की बात करें तो वह शो के एक एपिसोड के लिए 1 लाख रुपये तक लेती है।
करिश्मा तन्ना
टीवी स्टार करिश्मा तन्ना इस समय कलर्स के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में काम कर रही हैं। करिश्मा तन्ना एक एपिसोड के लिए 2 लाख रुपये लेती है।
रोनित रॉय
टीवी के मिस्टर बजाज के नाम से मशहूर रोनित रॉय एक जाने माने अभिनेता है। रोनित रॉय कई बॉलीवुड फिल्मों के काम कर चुके हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत फिल्म जान तेरे नाम से की थी। उसके बाद उन्होंने एकता कपूर के टीवी शो कसौटी जिंदगी की में मिस्टर बजाज का किरदार निभाया था। रोनित रॉय शो के एक एपिसोड के लिए 1.25 लाख रुपये चार्ज करते हैं।
हिना खान
टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम हिना खान की हाल ही में फिल्म हेक्ड में नजर आयी थी। इससे पहले वह बिग बॉस में भी टॉप 5 में थी। हिना टीवी शो के एक एपिसोड के लिए 1 लाख से लेकर 1.25 लाख रुपये की फीस लेती है।
आदा खान
आदा खान ने कई टीवी शो में अपने शानदार अभिनय कौशल से दर्शकों को जीता। नागिन के पहले सीज़न में उन्होंने शेषा की भूमिका निभाई थी। अभिनेत्री आदा खान इस समय खतरो के खिलाड़ी में भाग लिया है। वह इसके प्रति एपिसोड के लिए 2 लाख रुपये ले रही हैं।
राम कपूर
राम कपूर एक भारतीय टेलीविजन और फिल्म अभिनेता हैं। उन्होंने टेलीविजन सीरियल 'कसम से' में जय कपूर का और 'बडे अच्छे लगते हैं' में जय वालिया का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल की। राम कपूर प्रति एपिसोड 1.25 लाख रुपये चार्ज करते हैं।
शिवाजी साटम
शिवाजी साटम एक भारतीय टेलीविजन और फिल्म अभिनेता हैं। साटम पहले एक पूर्व बैंक अधिकारी थे वह कई हिंदी और मराठी फिल्मों में दिखाई दिए है। उनका सीरियल CID पॉपुलर शोज़ में से एक है। शिवाजी प्रति एपिसोड एक लाख रुपये लेते हैं।
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी दहिया एक टेलीविज़न की सबसे जानी मानी व लोकप्रिय हस्तियों में से एक हैं।ज़ी टीवी के धारावाहिक "बनू मैं तेरी दुल्हन" में एक दोहरी भूमिका निभाने पर उन्हें भारतीय टेलीविज़न अकादमी द्वारा "सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री" का पुरस्कार मिला था। उन्हें टीवी शो "ये हैं मोहब्बते" से काफी लोकप्रियता मिली थी। दिव्यांका हर एपिसोड के लिये 80 हज़ार से 1 लाख रुपये तक लेती हैं।
करण पटेल
करण पटेल एक भारतीय टेलीविजन अभिनेता हैं जिन्हें स्टार प्लस के ये है मोहब्बतें में रमन भल्ला के किरदार के लिए जाना जाता है। उन्होंने नृत्य रियलिटी शो झलक दिखला जा 6 और फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 10 में भाग लिया। करन की प्रति एपिसोड फ़ीस एक लाख रुपये है।
मोहित रैना
मोहित रैना टीवी की जानी-मानी हस्ती हैं. मोहित ने महादेव का किरदार निभाकर काफ़ी लोकप्रियता हासिल की और वो हर एपिसोड के लिये 1 लाख रुपये लेते हैं।
-रेनू तिवारी