आयोध्या । वैश्विक मानचित्र पर स्थापित प्रभू श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में स्थापित श्रीराम चिकित्सालय सहित पूरे जनपद में जहां रेडियोलॉजिस्ट व अन्य चिकित्सकों की कमी के चलते मरीजों को गधर उधर भटकना पडता हैं वहीं इन चिकित्सालयों में तैनात चिकित्सक आर.के.राय व वेदप्रकाश धर्मनगरी अयोध्या में भी लूट मचा रखे हैं इनके द्वारा नियमों को ताक पर रखकर न केवल निजी प्रैक्टिस किया जा रहा है अपितु सरकारी चिकित्सालयों में बैठकर कमीशन हेतु बाहर की दवा लिखी जा रही है इतना ही नहीं इमरजेंसी में तो मरीजों का नाम तक रजिस्टर पर दर्ज नहीं करते व सारी दवा बाहर से लिखते हैं ऐसी जानकारी बेनीगंज अयोध्या निवासी देवीसहाय पाण्डेय ने आप बीती घटना व वीडियो क्लिप समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा को रविवार शाम को दी तो सोमवार को श्री पाण्डेय मामले की पडताल करने श्रीराम चिकित्सालय पहुंच कर अपना व देवीसहाय पाण्डेय का पर्चा बनवाया व चिकित्सक को दिखाने गये तो चिकित्सक ने नाम मात्र की दवा हास्पिटल से लिखते हुए शेष दवा बाहर की लिख दी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री पाण्डेय ने कहा कि चिकत्सकों द्वारा धर्मनगरी में मरीजों का शोषण निन्दनीय है व ऐसे गम्भीर मामलों में जिलाप्रसासन व सूबे के सरकार की चुप्पी निराशाजनक है ग्यात हो कि चिकित्सकों के निजी प्रैक्टिस व बाहर से दवा लिखे जाने पर रोक लगाते हुए जनसामान्य को बेहतर निःशुल्क चिकित्सिका उपलब्ध कराने की मांग ग्यापन देकरबीते जनवरी माह में किया गया था किन्तु अधिकारियों द्वारा लूट को मौन समर्थन देने के चलते मरीजों का शोषण जारी है फलतःदेवकाली मंदिर के पास डा.आर.के.राय करोडों की बिल्डिंग बना कर निजी हास्पिटल चला रहे हैं श्री पाण्डेय ने मामले में त्वरित कार्यवाही न होने की दशा में जल्द व्यापक जनान्दोलन का ऐलान किया है
श्रीराम की नगरी में भी चिकित्सक कर रहे हैं लूट -चन्द्रमणि पाण्डेय
0
February 11, 2020
Tags