बस्ती । श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल बरगदवा के चिकित्सकों की टीम ने तीन गंभीर रोगियों का इलाज कर उन्हें जीवन दान दिया है। चेयरमैन बसन्त चौधरी ने बताया कि सिद्धार्थनगर जनपद के पोखरा निवासी रमाकान्त पाण्डेय की 60 वर्षीय पत्नी राधा पाण्डेय गंभीर रूप से बीमार थी, उनका इलाज मुम्बई सहित देश के विभिन्न अस्पतालों के चिकित्सकों ने किया। उन्हें शुगर, ब्लड प्रेशर, अस्थमा, टी.वी. के साथ ही अनेक संक्रमण की बीमारी थी और चिकित्सकों ने इलाज से हाथ खड़ा कर दिया था। निराश परिजन श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल पहुंचे जहां सघन इलाज के बाद अब वे स्वस्थ है। चिकित्सकों ने बताया कि गंभीर स्थिति में मरीज के कई अंग काम नहीं कर रहे थे।
चेयरमैन बसन्त चौधरी ने बताया कि इसी क्रम में सिद्धार्थनगर के गोपिया निवासी मुनिराम की 27 वर्षीया पत्नी चिनका देवी की आंत संक्रमण से फट गई थी, चिकित्सकों ने इस जटिल केस को चुनौती के रूप में लिया और आपरेशन के बाद अब वह स्वस्थ है। गोण्डा जनपद के खोडारे निवासी हृदयराम लीबर की बीमारी से जूझ रहे थे, असहनीय दर्द के बीच वेे बेहोशी की हालत में अस्पताल लाये गये जहां डाक्टरों की टीम ने उनका इलाज किया, अब वे स्वस्थ हैं।
श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल के चेयरमैन बसन्त चौधरी ने कहा कि जिन उद्देश्यों को लेकर हास्पिटल बनवाया गया, पीड़ितों के चेहरों पर मुस्कान लाकर पूरी टीम को प्रसन्नता होती है। बताया कि हास्पिटल को निरन्तर आधुनिक संसाधनों से लैश किया जा रहा है।
श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल के चिकित्सकों की टीम ने तीन गंभीर रोगियों को दिया जीवन दान
0
February 18, 2020
Tags