बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियों, शिक्षकों का अनिश्चित कालीन अनशन सोमवार को दसवें दिन भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में जारी रहा। क्रमिक अनशन में गौर और बहादुरपुर विकास खण्ड क्षेत्रों के संघ पदाधिकारियों, शिक्षकों ने हिस्सा लिया।
क्रमिक अनशन को सम्बोधित करते हुये संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि 30 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक और संघ के पदाधिकारी लगातार लोकतांत्रिक ढंग से धरना दे रहे हैं किन्तु बीएसए और वित्त एवं लेखाधिकारी चुप्पी साधे हुये हैं। कहा कि जिम्मेदार अधिकारी लोकतांत्रिक ढंग से चल रहे क्रमिक धरने को गंभीरता से लें और निर्णायक आन्दोलन के लिये बाध्य न करें। कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से संघ पदाधिकारियों से पहले चरण की वार्ता हुई किन्तु अभी कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका है। यदि दो दिन के भीतर समस्याओं का समाधान न हुआ तो अधिकारों के लिये शिक्षक आमरण अनशन और आत्मदाह करने तक का निर्णय ले सकते हैं। इसकी पूरी जिम्मेदारी बीएसए की होगी।
जिला उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि पिछले 10 दिनों से शिक्षक मांगो को लेकर आन्दोलित है किन्तु जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी हैरान करने वाली है। जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार 11 फरवरी को जिला उपाध्यक्ष शैल शुक्ल की अध्यक्षता में बस्ती सदर, बनकटी और कप्तानगंज के शिक्षक पदाधिकारी क्रमिक धरने में हिस्सा लेंगे।
धरने को जूनियर हाई स्कूल संघ अध्यक्ष अम्बिका पाण्डेय, अभय सिंह यादव, रीता शुक्ल, जर्नादन शुक्ल, विवेकानन्द चौरसिया, अखिलेश सिंह, विजय प्रकाश चौधरी, अमनपाल, सूर्यकान्त त्रिपाठी, लालजी चौधरी, महेश कुमार आदि ने सम्बोधित किया। कहा कि शिक्षकों को आवश्यक संसाधनों से लैश करने की दिशा में तत्काल निर्णय लिये जांय और शिक्षकों को उग्र आन्दोलन के लिये बाध्य न किया जाय।
धरने में मुख्य रूप से कल्पनाथ, रामलखन दूबे, नन्द किशोर चौधरी, सन्तोष शुक्ल, मनोज कुमार मिश्र, पवन कुमार गुप्ता, योगेश कुमार सिंह, गुलाबचन्द चौधरी, राकेश कुमार सिंह, देवेन्द्र प्रताप सिंह, बंशराज, आलोक कुमार सिंह, अशोक कुमार पाण्डेय, रघुवर दयाल, रामहरख, पूर्णिमा गौतम, जया यादव, निर्मला यादव, शिप्रा चतुर्वेदी, संजय चौधरी, बाबूराम वर्मा, श्याम बिहारी, गिरिजाशंकर, शैलेन्द्र, देवर्षि मिश्रा के साथ ही संघ पदाधिकारी, शिक्षक शामिल रहे।
शिक्षकों का क्रमिक अनशन जारी, दिया उग्र आन्दोलन की चेतावनी
0
February 11, 2020
Tags