बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियों, शिक्षकों का अनिश्चित कालीन धरना शुक्रवार को आठवें वे दिन भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में जारी रहा। क्रमिक धरने में सल्टौआ, हर्रैया विकास खण्ड क्षेत्रों के संघ पदाधिकारियों, शिक्षकों ने हिस्सा लिया।
धरने को सम्बोधित करते हुये संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि 30 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक और संघ के पदाधिकारी लगातार लोकतांत्रिक ढंग से धरना दे रहे हैं किन्तु बीएसए और वित्त एवं लेखाधिकारी चुप्पी साधे हुये हैं। ऐसी स्थिति में यदि 8 फरवरी शनिवार तक समस्याओं का समाधान न हुआ तो सोमवार से आमरण अनशन शुरू किया जायेगा। शनिवार, रविवार को धरना स्थगित रहेगा। उन्होने बस्ती सदर, विक्रमजोत और परशुराम में शिक्षकों से संवाद बनाते हुये कहा कि निष्ठा एप शिक्षकों के लिये घातक है, इसे किसी कीमत पर डाउनलोड न करे।
धरने को जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, रामभरत वर्मा, सन्तोष शुक्ल, विजय प्रकाश चौधरी, बब्बन पाण्डेय, शैल शुक्ल, राजकुमार सिंह, रामलखन दूबे, अवनीश तिवारी, श्याम कुमार गिरी, राम प्रकाश शुक्ल, सत्येन्द्र सिंह, रमेश चौधरी, संजय चौधरी, सौरभ पदमाकर, रमेश विश्वकर्मा आदि ने सम्बोधित किया। कहा कि शिक्षकों को आवश्यक संसाधनों से लैश करने की दिशा में तत्काल निर्णय लिये जांय और शिक्षकों को उग्र आन्दोलन के लिये बाध्य न किया जाय।
धरने में मुख्य रूप से सुशान्त, महेन्द्र कन्नौजिया, अभिषेक उपाध्याय, वीरेन्द्र शर्मा, अखिलेश वर्मा, सूर्य प्रकाश शुक्ल, चन्दारानी, सीतापति, रजनीश द्विवेदी, संगीत पाण्डेय, मो. जाहिद, अतुल चौधरी, यशवन्त यादव, संजीव कुमार, प्रमोद ओझा, सूर्यकान्त द्विवेदी, धु्र्रवलाल मिश्र, मनीष सिंह, के साथ ही संघ पदाधिकारी, शिक्षक शामिल रहे।
शिक्षकों का धरना जारी, सोमवार से आमरण अनशन की चेतावनी
0
February 09, 2020
Tags