बस्ती । कौशल प्रशिक्षण के द्वारा युवा स्वरोजगार के साथ ही अनेक क्षेत्रों में अपनी दक्षता सिद्ध कर जीवन संवार सकते हैं। यह विचार मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर (ब्रोका) ने बुधवार को ’सतीश ग्रामोद्योग संस्थान बड़ेबंन चौराहा में ’एन0यू0एल0एम0’ के प्रशिक्षार्थियों को ड्रेस वितरित करते हुये व्यक्त कया।
सीडीओ ने प्रशिक्षण ले रहे युवाओं से कहा कि फैशन डिजाइनिंग और इलेक्ट्रिशियन के क्षेत्र में अपार संभावनायें हैं। युवा बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी दक्षता सिद्ध करें।
सतीश ग्रामोद्योग संस्थान के संचालक अम्बर श्रीवास्तव ने सीडीओ को संस्थान द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षण की जानकारी देते हुये आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उप संचालक मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण देने के साथ ही उन्हें अवसर दिलाने के क्षेत्र में संस्थान की ओर से हर संभव प्रयास किया जाता है।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी चंद्रभान वर्मा, मिशन मैनेजर आरिफ जफर खान, विनीता सिंह, संस्थान संचालक अम्बर श्रीवास्तव, सह-संचालक मनीष श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, आलोक कुमार श्रीवास्तव, मोहम्मद राज, नीरज यादव, प्रमिला, सोनी आदि उपस्थित रहे।
सीडीओ सरनीत कौर ने प्रशिक्षार्थियों में किया ड्रेस का वितरण
0
February 19, 2020
Tags