बस्ती । अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा के नेतृत्व में सोमवार को महासभा पदाधिकारियों और कूर्मि समाज के लोगों ने प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से भेजा। मांग किया कि कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील के ग्राम पंचायत नेरा में स्थापित लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा जबरिया हटवाने वालों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कड़ी कार्रवाई कराते हुये पुनः उसी स्थान पर प्रतिमा स्थापित कराया जाय।
राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील के ग्राम पंचायत नेरा में स्थापित लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रतिमा को दबंग भू-माफिया पुष्कल दूबे के इशारे पर उप जिलाधिकारी और भोगनीपुर थानाध्यक्ष ने हटवा दिया। यही नहीं भू-माफिया पुष्कल दूबे ने ग्रामसभा की लगभग 20 बीघा जमीन पर जबरिया कब्जा कर रखा है। ज्ञापन में मांग किया गया है कि दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के साथ ही लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रतिमा को उसी स्थान पर पुर्नस्थापित कराया जाय।
जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपने वालों में आर.के. सिंह पटेल, रजनीश पटेल, शीतला पटेल, वृजेश चौधरी, रविन्द्र कुमार चौधरी, कृष्णलाल वर्मा, अनिल यादव, राकेश पटेल, गंगाराम चौधरी, रामजनम वर्मा, रामनयन चौधरी, डा. श्याम नरायन, कृष्णनाथ चौधरी, सत्यराम, आज्ञाराम यादव, शीतला प्रसाद शुक्ल के साथ ही अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के अनेक पदाधिकारी, पटेल समाज के लोग शामिल रहे।
सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा जबरिया हटवाने से रोषः ज्ञापन सौंपकर किया कार्रवाई की मांग
0
February 11, 2020
Tags