बस्ती । उ.प्र. पंचायती राज सफाई कर्मचारी ग्राम पंचायत सेवक संघ की बैठक रविवार को लोहिया मार्केट परिसर में जिलाध्यक्ष महेन्द्र चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 25 फरवरी को विकास भवन के निकट आयोजित धरना प्रदर्शन की तैयारियों पर विचार किया गया।
संघ जिलाध्यक्ष महेन्द्र चौहान ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आयोजित धरना किसी व्यक्ति विशेष या अधिकारी के विरोध में नहीं है। सफाई कर्मियों को उनका वाजिब अधिकार दिलाने के लिये आयोजित धरने को कमजोर करने के लिये कुछ लोग षड़यंत्र कर रहे हैं किन्तु सफाईकर्मी उनके बहकावे में न आयें। कहा कि जो संवर्ग अपने हक के लिये संघर्ष करना छोड़ देता है उसका तरह-तरह से शोषण होने लगता है।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अध्यक्ष अतुल कुमार पाण्डेय ने कहा कि कर्मचारियों का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। सफाईकर्मियों को उनका अधिकार मिलना ही चाहिये और गौशालाओं की डियूटी से उन्हें तत्काल मुक्त कराया जाय।
मण्डल अध्यक्ष राम सहाय यादव ने कहा कि 25 फरवरी के धरने को लेकर सफाई कर्मियों में उत्साह है, उन्हें बहकाने वाली ताकतों को मुंहकी खाना पड़ेगा। बैठक में मुख्य रूप से सोमईराम आजाद, राम कृपाल, जयराम, रामफेर मौर्य, राम प्रकाश चौधरी, तुलसीराम, मो. सलीम, विश्वम्भर विश्वकर्मा, दिनेश कुमार, नागेन्द्र भारती, रामरूप भारती, सन्तोष पाण्डेय, मंजू देवी, रेखा, ऊषा कुशवाहा, राकेश कुमार के साथ ही अनेक सफाईकर्मी शामिल रहे।