बस्ती । रविवार को प्रसिद्ध देवी मंदिर लेहडा पर केन्द्रित फिल्म ‘ महिमा लेहडा देवी की’ के कलाकारों को गोल्डेन बर्ड सोसाइटी की ओर से प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष रूपम मिश्रा और भाजपा के वरिष्ठ नेता पुष्कर मिश्र ने सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
रूपम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार फिल्म निर्माताओं को सुविधा और क्षेत्रीय कलाकारों को अवसर देने की दिशा में गंभीर है। ‘ महिमा लेहडा देवी की’ फिल्म को अनुदान देकर सरकार ने बेहतर पहल किया है। फिल्म के निर्माता बीरेन्द्र मिश्र, निर्देशक शाद अहमद शाद ने बताया कि ‘ महिमा लेहडा देवी की’ को प्रदेश सरकार द्वारा अनुदान दिये जाने से और बेहतर करने का हौसला बढा है। यह पूर्वान्चल की महिमा और कलाकारों का सम्मान है।
कार्यक्रम में ‘ महिमा लेहडा देवी की’ के निर्माण में भूमिका निभाने वाले बीरेन्द्र मिश्र, शाद अहमद शाद, राधेश्याम, पूजा मिश्रा, कृष्णा प्रधान, डा. वी.के. वर्मा, सुधीर सिंह साहिल, अनिल गौतम, बब्लू रिजवी, हासिम आजमी, बासु दा, उर्मिला राज को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। गोल्डेन बर्ड सोसाइटी अध्यक्ष दीपक सिंह प्रेमी ने कहा कि सिनेमा सदैव जीवन का सशक्त माध्यम रहेगा, पूर्वान्चल के कलाकारों को बेहतर अवसर मिले तो वे विश्व स्तरीय सिनेमा का निर्माण कर सकते हैं।
प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’, ताजीर वस्तवी, सत्येन्द्रनाथ मतवाला, सागर गोरखपुरी, अफजल हुसेन अफजल, अजय कुमार श्रीवास्तव, आलोक गौतम, विशाल पाण्डेय, अवनीश श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार, अनुज श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह, सन्तोष पाण्डेय, आदित्यराज, अनूप श्रीवास्तव, राहुल चौहान के साथ ही अनेक सिने प्रेमी, साहित्यकार कलाकार शामिल रहे।
सम्मानित किये गये ‘ महिमा लेहडा देवी की’ फिल्म के कलाकार
0
February 23, 2020
Tags