बस्ती।नगर पालिका परिषद बस्ती को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के उद्देष्य से नगर पालिका के रौतापार वार्ड में नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा के द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड के सभासद श्रीमती मंजू श्रीवास्तव एवं संचालन ओमप्रकाष मिश्र उर्फ पप्पू भईया ने किया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रूपम मिश्रा ने कहा कि शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के उद्देष्य से नगर पालिका द्वारा निरंतर विकास कार्य किये जा रहे हैं, इसी क्रम में आज आपके वार्ड में नवनिर्मित सड़क ेका उद्घाटन किया गया। आने वाले समय में वार्ड के तमाम समस्याओं को दूर किया जाएगा तथा वार्डो में और भी विकास के कार्य तेज गति से कराया जायेगा। और उन्होंने वार्ड के स्थानीय लोगों से अपील किया कि वार्डो को साफ-सुथरा रखने के लिए हमे आपके सहयोग की अपेक्षा करती हॅू। शासन के मंषा के अनुरूप नगर पालिका के सभी वार्डो में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रहीं है।
इसी क्रम में लोगो को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता श्री पुष्कर मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री मा0 मोदी जी के स्वच्छ भारत एवं स्वस्थ्य भारत बनाने के सपने को साकार करने के क्रम में नगर पालिका परिषद बस्ती द्वारा निरन्तर प्रयास जारी है। सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र पर कार्य करते हुए मा0 मोदी जी निरन्तर देष के विकास के लिए नए-नए कानून ला रहें है इसी क्रम में नागरिकता संषोधन अधिनियम 2019 का भी कानून बनाया गया है इस कानून के माध्यम से पाकिस्तान, बांग्लादेष, एवं अफगानिस्तान के प्रताड़ित अलप्य संख्यकों को नागरिकता व सम्मान देने का रास्ता प्रषस्त किया गया यह केवल नागरिकता देने का कानून है न कि किसी की नागरिकता लेने का कानून है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सभासद प्रतिनिधि सुभाष श्रीवास्तव, जगदीप श्रीवास्तव, आषीष शुक्ला, सतीष सोनकर, संतोष शुक्ला, दिनेष श्रीवास्तव, राजेष चित्रगुप्त, उमेष श्रीवास्तव, संजय उपाध्याय, रामू पाठक, लवकुष चैबे, अमर निषाद, देवदत्त पाठक, गोपाल चैरसिया, मदन श्रीवास्तव, के0बी0लाल, श्रवण श्रीवास्तव, कृष्ण गोपाल चैधरी, रामधीरज यादव, राकेष श्रीवास्तव, रामसूरत गुप्ता, सुरेष चन्द्र श्रीवास्तव, गल्लीदीन, श्रीजयजय लाल, मुन्ना श्रीवास्तव, रामवचन चैधरी, हजारी प्रसाद श्रीवातव, कुसुम लता, बिन्दा देवी, मीना चैधरी, शीतला चैधरी, गीता, सुषीला, सरोज देवी, पुष्प लता चैधरी सहित तमाम वार्ड वासी मौजूद रहे।
रूपम मिश्रा ने सड़क का उद्घाटन किया
0
February 06, 2020
Tags