बस्ती । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिलाध्यक्ष डा. अरविन्द कुमार निषाद के संयोजन में रविवार को प्रेस क्लब में ‘कर्तव्य बोध’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षकों के दायित्व, उनकी भूमिका पर विस्तार से विमर्श किया गया।
प्रोफेसर डा. विजय राय ने शिक्षा, शिक्षक और विद्यार्थी की भूमिका पर विस्तार से चर्चा करते हुये कहा कि शिक्षक अपने ज्ञान की पूंजी से छात्रों के भविष्य को संवारते हैं। शिक्षकों को स्वामी विवेकानन्द के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये जिन्होने ज्ञान के आधार पर विश्व में भारतीय मेधा और मनीषा से लोगों को परिचित कराया।
महासंघ के प्रदेश संरक्षक अजीत सिंह ने अधिकार और कर्तव्य बोध पर चर्चा करते हुये कहा कि शिक्षकों को अपने अधिकारों के लिये सचेष्ट रहने के साथ ही अपने दायित्वों के प्रति गंभीर होना चाहिये। महासंघ जिलाध्यक्ष डा. अरविन्द कुमार निषाद ने अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि शिक्षक सदैव अपने छात्रों के हितों के प्रति गंभीर होते हैं। शिक्षक ही देश, समाज का नव निर्माण करते हैं।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें सर्व सम्मत से अटल बिहारी गौड़ जिला महामंत्री, अविनाश शुक्ल, नीलम पाण्डेय जिला उपाध्यक्ष घोषित किये गये। मुख्य रूप से विनय प्रकाश श्रीवास्तव, सन्तोष सिंह, राज कुमार प्रजापति, पंकज गिरी, अमरेन्द्र चौधरी, जर्नादन शुक्ल, वीरेन्द्र पाण्डेय, आनन्द त्रिपाठी, सुरेन्द्रनाथ मिश्र, अशोक मिश्र, पीयूष मिश्र, दयाशंकर गौड़, जर्नादन यादव, अनूप कुमार राव, उमाशंकर सिंह, महेन्द्रनाथ, कमलेश मिश्र के साथ ही अनेक शिक्षक एवं महासंघ पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल रहे।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कार्यकारिणी का विस्तार
0
February 09, 2020
Tags