महसों बस्ती। विकास खन्ड बस्ती सदर के सिसवनिया कुटी प्राचीन राम जानकी मंदिर पर नौ दिवसीय चल रही राम कथा ज्ञान यज्ञ एवं मूर्त्ति प्रांण प्रतिष्ठा में यज्ञाचार्य विजय शंकर शास्त्री जी, ने भगवान की मूर्ति को बिधि विधान पूजा अर्चना कर वैदिक मंत्रों द्वारा मंदिर गर्भ गृह में स्थापित कराया। भगवान के दर्शन हेत भक्त भारी संख्या में उमड़ पड़े।चारों ओर राम नाम के जयकारे गूंजने लगे ।कथा ब्यास अंतित दास जी ने भजन कीर्तन व कथा के माध्यम से राम का गुणगान किया। उन्होंने कहा धन्य है इस क्षेत्र के भक्त जिन्होंने इस प्राचीन मंदिर पर पुन: राम जानकी दरबार स्थापित किया। किशोरी प्रिया जी ने मंदिर की विशेषता पर प्रकाश डाला।और कहा हमें आस्थावान होना चाहिए।किस रुप में प्रभु की कृपा बरसेगी ये कोई नहीं जानता। आयोजक महंथ मनिराम दास, महंथ बाबा महादेव दास, सुभाष मिश्र, राम शोहरत, शान्ती, पार्वती, बाबू राम,उदय शंकर पांडेय, दिनेश पान्डेय ,दुखरन शर्मा,राजन मिश्र, शशांक मिश्र, मोनू, आरती, अंजली, राधिका आदि भक्त भारी संख्या में मौजूद रहे।