बस्ती । सोशल क्लब अध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में क्लब पदाधिकारियों, सदस्यों ने शुक्रवार को शौर्य स्तम्भ पर पुष्प अर्पित कर पुलवामा में शहीद हुये जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
अनिल पाण्डेय ने कहा कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सी०आर०पी०एफ० के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 45 भारतीय सुरक्षा कर्मियों की जान गयी थी। यह हमला जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले के अवन्तिपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ था। इस घटना से देश ने आतंकवाद का विकृत रूप देखा।
क्लब संस्थापक उमेश श्रीवास्तव, संयोजक अजय कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमर सोनी ने कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। इस घटना के बाद से सीमा पर जहां सुरक्षा चौकस हुई वहीं जवानों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जबाब दिया है।
शहीदों को नमन् करने वालों में मनमोहन श्रीवास्तव ‘काजू’ अभयदेव शुक्ल, अरविन्द श्रीवास्तव ‘ गोला’ रमेश कुमार गुप्ता, सरदार सिमरन मान सिंह, सूरज गुप्ता, बाल चन्द्र शुक्ल, सलमान खान, अखण्ड पाल आदि शामिल रहे।