प्रयागराज। प्रयागराज में संगम तट पर चल रहे माघ मेले से बड़ी खबर है। यहां फूल बेचने वाली एक किशोरी के साथ रेप का मामला सामने आया है। रेप का आरोप एक शिविर के साधू पर है। आरोपी साधु शिविर छोड़कर फरार हो गया है, जबकि मामले में किशोरी की मां की तहरीर पर आरोपी साधु के खिलाफ रेप की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। इस मामले की जांच के साथ आरोपी की धरपकड़ का तेजी के साथ प्रयास किया जा रहा है।
प्रतापगढ़ की रहने वाली एक महिला पिछले एक महीने से अपनी 14 वर्षीय बेटी के साथ माघ मेला में फूल की दुकान लगाए हुए है और आसपास के शिविरों में फूल पहुंचाने के साथ फुटकर फूल माला की बिक्री करती है। दर्ज मुकदमे की तहरीर के अनुसार बुधवार की शाम किशोरी फूल माला पहुंचाने के लिए ब्रह्मचारी संजीव महाराज के शिविर में गई हुई थी, जहां उसके साथ हैवानियत की गई।
पुलिस के अनुसार, किशोरी रोज की तरह शिविर में फूल देने गई थी। इसी दौरान साधु ने उसे प्रसाद देने के लिए अंदर बुला लिया और फिर उसे गलत तरीके से छूने लगा। किशोरी ने विरोध किया तो उसके साथ साधू ने जबरदस्ती शुरू कर दी। किशोरी की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग शिविर में पहुंचे तो आरोपी साधु मौके से भाग निकला। रोते बिलखते हुए किशोरी वापस मां के पास पहुंची तो लोगों की मदद से वह थाने पहुंची और आरोपी साधु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
घटना की सूचना जैसे ही माघ मेला क्षेत्र में फैली संत समाज ने घटना की कड़ी निंदा की और पुलिस ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। संतों ने कहा है कि अगर आरोप सच हो तो पुलिस साधु के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे और संत समाज से साधु को बहिष्कृत किया जाए। वहीं, एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि किशोरी ब्रह्मचारी संजीव महाराज के शिविर में फूल देने गई थी, वहीं उसके साथ घटना हुई है। जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश भी की जा रही है। जांच के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।