बस्ती। भारत की जनवादी नौजवान सभा का तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर फरवरी माह के अंत मे जनपद में सम्पन्न होगा।
जनौस के जिला कमेटी ने राज्य कमेटी की सलाह के बाद निर्णय लिया है। कैम्प कार्यालय पर हुई बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष सियाराम सोनकर ने कहा कि फरवरी माह के 27 से 29 फरवरी तक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में उत्तरप्रदेश के प्रत्येक जनपद से तय किये हुए नौजवान नेता बस्ती में तीन दिन रह कर विभिन्न विषयों पर योग्य अनुभवी शिक्षको द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।कहा कि 71 सदस्यीय स्वागत समिति का गठन आज की बैठक में कर लिया गया है। इसके साथ ही कार्यक्रम की विस्तार से रूपरेखा की चर्चा करते हुए 05 उप समितियों का गठन कर लिया गया है।
बैठक में के के तिवारी,सत्यराम , सुन्दरी,भगवान दींन, शेषमणि, सोनी, कौशल, हीरालाल, मुनीर अहमद,सुरेंद्र शर्मा, योगेंद्र,श्यामू,अनिता आदि मौजूद रहे।
प्रशिक्षण शिविर माह के अंत मे
0
February 07, 2020
Tags