बस्ती । पोषण अभियान के अंतर्गत बी आर जी के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिशुओ में शारीरिक वृद्धि का आकलन विषय पर ग्राम्य विकास संस्थान में हुई। प्रशिक्षक विकास शुक्ल ने कहा उम्र के अनुसार वजन, लंबाई के अनुसार वजन और उम्र के अनुसार लंबाई के माप से बच्चों में शारीरिक वृद्धि को जाना जा सकता है। इस तरीके से अतिकुपोषित, कुपोषित बच्चो की पहचान कर रेफरल सहित उनकी सही देखभाल की जा सकती है। प्रशिक्षक श्रवन वर्मा ने कहा लंबाई के अनुसार वजन कम होने पर शिशु में गंभीर दुबलापन दर्शाता है जो कि नाटेपन से ज्यादा खतरनाक है।
प्रशिक्षण में एन आई के अनिल मिश्रा, बस्ती सदर, बनकटी, सलटोवा गोपालपुर, हर्रैया, गौर, कप्तानगंज, दुबौलिया परियोजना के मुख्य सेविका नीलम राव, अनुराधा, गीता सिंह, वंदना, सरोज शुकला सहित 60 अन्य आगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने हिस्सा लिया।
प्रशिक्षण में दिया शिशुओं में पोषण की जानकारी
0
February 27, 2020
Tags