बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियों, शिक्षकों का अनिश्चित कालीन धरना गुरूवार को सातवें वे दिन भी जारी रहा। क्रमिक धरने में परशुराम, दुबौलिया, कुदरहा विकास खण्ड क्षेत्रों के संघ पदाधिकारियों, शिक्षकों ने हिस्सा लिया।
धरने को सम्बोधित करते हुये संघ उपाध्यक्ष महेश कुमार ने कहा कि पिछले 7 दिनों से शिक्षकांें का धरना अनवरत जारी है किन्तु जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुये हैं। शिक्षक समस्याओं का प्रभावी निस्तारण कराया जाय अन्यथा शिक्षक उग्र आन्दोलन को बाध्य होंगे, इसका पूर्ण दायित्व बीएसए और वित्त एवं लेखाधिकारी का होगा। बताया कि शुक्रवार को जिला मंत्री राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सल्टौआ, बनकटी, हर्रैया विकास खण्ड क्षेत्रों के शिक्षक हिस्सा लेंगे।
धरने को अम्बिका पाण्डेय, शैल शुक्ल, आनन्द दूबे, अवनीश त्रिपाठी, कैलाश मौर्या, त्रिलोकीनाथ, सौरभ शुक्ल, दिवाकर सिंह, चन्द्रभान चौरसिया, चन्द्रिका सिंह, विनय कुमार, राजेश कुमार, अवनीश तिवारी, रीता शुक्ल, देवेन्द्र वर्मा, ओम प्रकाश पाण्डेय, श्रवण कुमार, रामलखन दूबे, सुभाष सोनकर, अजय प्रताप चौधरी, विनोद कुमार, विवेकानन्द चौरसिया आदि ने सम्बोधित किया। कहा कि निलम्बित शिक्षकों की बहाली, उत्पीड़न बंद किये जाने, विद्यालयों को आवश्यक संसाधनों से लैश करने की दिशा में तत्काल निर्णय लिये जांय और शिक्षकों को उग्र आन्दोलन के लिये बाध्य न किया जाय।
धरने में मुख्य रूप से शरद प्रजापति, आतिफ, आनन्द गौतम, ओम प्रकाश पाण्डेय, संजीव कुमार शर्मा, प्रदीप दूबे, अजीत कुमार, सुनील तिवारी, राजेश पाठक, राधेश्याम मिश्र, मस्तराम यादव, सन्तोष कुमार, भैयाराम राव, रामचरन, उर्मिला मिश्र, रामभरत, देवेन्द्र प्रताप सिंह, शोभाराम वर्मा, अरविन्द, राजेश कुमार वर्मा, अमरचन्द वर्मा, विजय बहादुर, मोहम्मद सलाम के साथ ही संघ पदाधिकारी, शिक्षक शामिल रहे।
प्राथमिक शिक्षकों का क्रमिक धरना जारी
0
February 07, 2020
Tags