लखनऊ। विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन हत्याकांड का पुलिस ने आखिरकार खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, रंजीत की हत्या में उनकी दूसरी पत्नी स्मृति और उसके प्रेमी का हाथ था। पुलिस ने स्मृति उसके प्रेमी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गुरुवार सुबह ही शूटर को भी मुंबई से धर-दबोचा था।
?
पुलिस के मुताबिक, रंजीत बच्चन की दूसरी पत्नी स्मृति उनसे अलग हो चुकी थीं। दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में था, जो काफी समय से सुलझ नहीं पा रहा था। उधर, स्मृति किसी और से शादी करना चाहती थी, लेकिन रंजीत से तलाक न मिलने की वजह से वह शादी नहीं कर पा रही थी।
पुलिस के मुताबिक, 17 जनवरी को स्मृति और रंजीत की शादी की सालगिरह थी। दोनों लखनऊ के सिकंदरबाग चौराहे के पास मिले थे। रंजीत ने स्मृति को लेकर एनवर्सरी सेलीब्रेट करने के होटल जाना चाहते थे, लेकिन स्मृति ने मना कर दिया था। इस पर रंजीत ने उसे थप्पड़ जड़ दिया था। इस बारे में जब स्मृति के प्रेमी देवेंद्र को पता चला तो वह आग बबूला हो गया था और तभी दोनों ने मिलकर रंजीत की हत्या की साजिश रच डाली थी।
2 फरवरी को विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की लखनऊ में मॉर्निंग वॉक के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। फायरिंग में रंजीत के रिश्तेदार आदित्य को भी हाथ में गोली लगी थी। इस मामले में लापरवाही बरतने पर चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया था। पुलिस इस हत्याकांड में लूट, पुरानी रंजिश, परिवारिक विवाद, लेनदेन सहित कई बिंदुओं पर पड़ताल कर रही थी।