रामपुर। रामपुर जिले के बिलासपुर थाना क्षेत्र में डिब्डिबा फॉर्म की सिंह कॉलोनी मे कमरे में मिले दंपति समेत मासूम का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों के अनुसार दबाव और तनाव के कारण सर्राफा कारोबारी ने खुद को और परिवार को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा मौके से एक पिस्टल बरामद की गई है।
uttar pradesh rampur man did suicide after murder of his wife and son
घटना का मुआयना करने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा पुलिस अभी कर रही है। घटना की छानबीन तत्थ्यों के आधर पर किया जाएगा। मौके पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया बिलासपुर थाना क्षेत्र में डिब्ड़िबा फॉर्म के नाम से एक जगह है। यहां प्रदीप नाम का एक व्यक्ति जो ज्वेलरी का व्यवसाय करते थे वहां उनका आवास है। वह स्वयं, उनकी पत्नी, 3-4 माह का उनका बेटा और उनका भाई यहां रहता है।
भाई थोड़ी देर पहले अपनी दुकान पर गए थे और वो अपने घर पर थे । उन्होने अपने छोटे भाई को फोन किया की मैं अपनी सारी दुनिया समाप्त कर रहा हू और फोन काट दिया। फिर दूसरे भाई जो दुकान पर था उसको फोन किया और कहा की मैंने सब कुछ समाप्त कर दिया है वो पूछता रह गया और फोन कट गया। फिर दोनों भाईयों ने आपस मे बात की और छोटा भाई घर पहुंचा तो उसने देखा भाई प्रदीप, भाभी प्रीती और भतीजा सचिन तीनों की शव पड़े हुए हैं।
वहीं घटना स्थल पर एक पिस्टल भी पड़ा हुआ है। इसके बाद उसने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग आ गये। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस आई और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है लोगों मे तरह-तरह की चर्चा है।