बस्ती । पथ विक्रेता कल्याण समिति जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में फुटपाथ पर दूकान लगाने वाले व्यापारियों ने टी.वी. हास्पिटल से जिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित 4 सूत्रीय अपर जिलाधिकारी को सौंपा। मांग किया कि फुटपाथ पर दूकान लगाकर परिवार का भरण पोषण करने वालों को जीविका के लिये स्थान उपलब्ध कराया जाय।
अपर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में पथ विक्रेता जीविका संरक्षण और पथ विक्रय विनिमय नियमावली 2017 के क्रम में पथ विक्रेताओं का सर्वेक्षण कराकर उन्हें रोजी रोजगार के लिये स्थान और अवसर प्रदान किया जाय, पटरी व्यवसायियों का उत्पीड़न बंद कर उन्हें लाइसेंस एवं परिचय पत्र जारी कराया जाय। अतिक्रमण हटाने के नाम पर जिन पथ विक्रेताओं की दूकाने तोड़ी गई हैं उनके नुकसान की भरपाई कर उन्हें रोजी रोजगार के लिये स्थान उपलब्ध कराया जाय।
जुलूस और ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से शास्त्री दीनानाथ त्रिपाठी, पी.एन. दूबे, राजेन्द्र प्रसाद, गोवर्धन, मो. हद्दीस, मनोज कुमार, सूरज कुमार त्रिपाठी, लक्ष्मी देवी, शकुरून्निशां, शालू, आकाश वर्मा, मनीष गुप्ता, बनारसी, सुनील, भानमती, भल्लू सोनकर, सुजीत सोनकर, रवि सोनकर, काशी गौड़, सन्तोष सोनकर, कृष्ण चन्द्र त्रिपाठी, प्रभात कुमार गौतम, भण्डारी, फारूक, गुड्डू मिठाई के साथ ही अनेक पथ विक्रेता शामिल रहे।
पथ विक्रेताओं ने जुलूस निकालकर किया न्याय की मांग, सौंपा ज्ञापन
0
February 11, 2020
Tags