बस्ती । नकल करवाना एक संगठित अपराध है, इस तरह की गतिविधि में पाये जाने पर सम्बन्धित की सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही की जायेगी। उक्त बातें जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने राजकीय कन्या इण्टर कालेज में बोर्ड परीक्षा 2020 को सकुशल सम्पन्न कराने की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा, वायस रिकार्डर, राउटर एवं साफ-सफाई तथा प्रकाश आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाय। उन्होंने नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने की शासन की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कहा कि औचक निरीक्षण और तलाशी अभियान पूर्व में बनायी गयी रणनीति के अनुसार किया जाना सुनिश्चित करंें।
जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा 18 फरवरी से प्रारम्भ होकर 6 मार्च तक चलेगी। इस दौरान सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस प्रशासन से समन्वय बनाते हुए नकल विहीन परीक्षा कराना सुनिश्चित करायें। इसके लिए निरन्तर कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क बनाये रखना आवश्यक है। किसी भी दशा में पेपर लीक न हो, इसका विशेष ध्यान दें।
अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र ने कहा कि परीक्षा को नकल विहीन व सुचितापूर्ण कराना हमारा दायित्व है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। परीक्षा के सम्बन्ध में जो भी नीति निर्धारण है, उसका अक्षरशः पालन किया जायेगा। स्टेटिक मजिस्ट्रेट पूरे परीक्षा अवधि में केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे तथा अपनी रिपौर्ट प्रतिदिन अपने नोडल अधिकारी को देंगे।
बैठक का संचालन जिलाविद्यालय निरीक्षक बृजभूषण मौर्या ने किया। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीना, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज, सीओ अनिल कुमार सिंह, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सभी केन्द्र व्यवस्थापक एवं प्रधानाचार्यगण उपस्थित रहे।
नकल करना संगठित अपराध है-जिलाधिकारी
0
February 09, 2020
Tags