बस्ती। नगरपालिका द्वारा नगर में चलाया जा रहा स्वच्छ भारत अभियान का पोस्टर,-आईना दिखाता कूडे व गन्दगी के ढेर पर उमडा जानवरों का समूह।श्रीमती रूपम मिश्रा को अब बस्ती के मोहल्लो की गलियों की गन्दगी टूटी नालियां सड़के नही दिखाई देती।
भुक्तभोगी बताते हैं कि पालिकाध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा उनकी बस्ती में कागजों में सफाई अभियान चलाकर इस मद का पैसा पालिका की जेव से निकाल अपने निजी खर्च चला रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस वक्त राष्ट्रपिता महात्मागांधी के सपनों का भारत बसाने के लिए राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन फैलाने का ऐलान किया था तब यहां के बाशिंदों को भी उम्मीद बंधी थी कि अब उनके मोहल्ले की गलियों में भी झाड़ू लगेगी। नालों और नालियों की तलीझाड़ सफाई होगी। इससे हर बरसाती मौसम में जन्मनें वाले मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से उन्हे निजात मिलेगी। इस सोंच को नगर पालिका अध्यक्ष रूपम मिश्रा ने पलीता लगा दिया है।
पुरानी बस्ती के मुहल्ल्लो की स्थिति और बद से बदतर हो चुकी है गन्दगी मैले व कूडे कर्कट के ढेरों और उन पर चिपटे जानवरों के कारण वहां से पैदल चलना तक दुश्वार होता है।
बस्ती की सामाजिक कार्यकर्ता बबिता शुक्ला ने बस्ती नगर पालिका के गलियों और मुहल्लों के बजबजाती नालियों और टुटी सड़के के हाल पर चर्चा करते हुए कहा की नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा को अब बस्ती के मोहल्लो की गलियों की गन्दगी टूटी नालियां सड़के नही दिखाई देती उन्होने कहा नगर पालिका के सफाई विभाग की बदइंतजामी के चलते शहर के आखिरी रिहायशी नगर पालिका के 25 वार्डो वार्ड नंबर एक मिश्रौलिया वार्ड नंबर दो नरहरिया वार्ड नंबर तीन पुराना डाकखाना वार्ड नंबर चार मुरलीजोत वार्ड नंबर पांच पाण्डेय बाजार वार्ड नंबर छह तुरकहिया वार्ड नंबर सात पिकौरा शिव गुलाम वार्ड नंबर आठ सुर्तीहट्टा वार्ड नंबर नौ पिकौरा दत्तू राय वार्ड नंबर दस चिकवा टोला वार्ड नंबर ग्यारह रौतापार वार्ड नंबर बारह माली टोला वार्ड नंबर तेरह पठान टोला वार्ड नंबर चौदह कम्पनी बागवार्ड नंबर पन्द्रह गांव गोडिया वार्ड नंबर सोलह बैरिहवा वार्ड नंबर सत्रह रामेश्वरपुरी वार्ड नंबर अट्ठारह इटैलिया वार्ड नंबर उन्नीस बेलवाडाड़ी वार्ड नंबर बीस पिकौरा बख्श वार्ड नंबर इक्कीस विशुनपुरवा वार्ड नंबर बाइस आवास विकास वार्ड नंबर तेइस कटरा वार्ड नंबर चौबीस महरीखांवा वार्ड नंबर पचीस ओरीजोत की काॅलोनी अपनी बदहाली पर आंशू बहा रही है। इससे कीचड़ से नालियां उफनायी हुयी हैं। गलियारों और डलाव घर के बीच का अंतर खत्म हो गया है, हर कदम दो कदम पर कचरे के अंबार लगे हैं। राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन की उड़ाई जा रही धज्जियों की पूरी जानकारी होने के बाबजूद पालिकाध्यक्ष जनहित के इस मामले को खुलेआम पलीता लगा रही हैं। इससे तेजी से करवट ले रहे मौसम में यहां मच्छरजनित संचारी रोगों के फैलने का खतरा गंभीर हो गया है। तमाम शिकायतों को पालिका के जिम्मेदार अर्से से ठंडा बस्ता दिखा रहे हैं। इससे उपजा संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
नगरपालिका बस्ती द्वारा नगर में चलाया जा रहा स्वच्छ भारत अभियान का पोस्टर,-नगरपालिका अभियान को आईना दिखाता कूडे व गन्दगी के ढेर पर उमडा जानवरों का समूह, लगा गन्दगी व कूडें कर्कट का अम्बार
बस्ती । नगरपालिका परिषद द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान को लेकर नगर में जोरशोर से तैयारियां चल रही है। जहां एक ओर बडे बडे स्वच्छता सर्वेक्षण के बैनर व पोस्टर लगवाये जा रहे है और दीवारों पर स्वच्छता सम्बन्धी नारे लिखवाये जा रहे है। इसके विपरीत नगर के विभिन्न मौहल्लों के बीच व सडक किनारें लगें गन्दगी व कूडे कर्कट के ढेर नगरपालिका के उक्त अभियान को आईना दिखा रहे है।
उन्होने कहा नगरपालिका परिषद द्वारा डम्पिंग ग्राउन्ड के नाम पर लाखों रुपये खर्च किये और कूडा निस्तारण के लिए लाखों के ठेके छोडे गये। मगर आज भी नगर के कई मौहल्लों में कूडे व गन्दगी के ढेरों पर लगे जानवरों के झुंड सफाई अभियान की पोल खोलकर नगरपालिका को आईना दिखाने का काम कर रहे है। अधिशासी अधिकारी से शिकायत किये जाने पर सिवाय आश्वासन के कुछ नही मिलता। हालांकि ईओ तत्काल ही मोबाईल पर सफाई व्यवस्था सुधारने और कूडा निस्तारण के आदेश देने लगते है, मगर उनके किसी आदेश का नगरपालिका कर्मियों द्वारा पालन किया जाता हो, ऐसा नजर नही आता।
पुरानी बस्ती के मुहल्ल्लो की स्थिति और बद से बदतर हो चुकी है गन्दगी मैले व कूडे कर्कट के ढेरों और उन पर चिपटे जानवरों के कारण वहां से पैदल चलना तक दुश्वार होता है। यही हालत मिश्रौलिया नरहरिया मुरलीजोत पाण्डेय बाजार तुरकहिया पिकौरा शिव गुलाम सुर्तीहट्टा चिकवा टोला माली टोला पठान टोला गांव गोडिया की है, जहां कूडे व गन्दगी के ढेर लगे है।
उन्होने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस वक्त राष्ट्रपिता महात्मागांधी के सपनों का भारत बसाने के लिए राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन फैलाने का ऐलान किया था तब यहां के बाशिंदों को भी उम्मीद बंधी थी कि अब उनके मोहल्ले की गलियों में भी झाड़ू लगेगी। नालों और नालियों की तलीझाड़ सफाई होगी। इससे हर बरसाती मौसम में जन्मनें वाले मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से उन्हे निजात मिलेगी। इस सोंच को नगर पालिका अध्यक्ष रूपम मिश्रा ने पलीता लगा दिया है।
भुक्तभोगी बताते हैं कि पालिकाध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा उनकी बस्ती में कागजों में सफाई अभियान चलाकर इस मद का पैसा पालिका की जेव से निकाल अपने निजी खर्च चला रहे हैं। यही कारण है कि बस्ती की गलियों में सफाई कर्मचारी नही दिखते। यहां के बाशिंदों का कहना है कि बीते नगर पालिका चुनाव में पति पुष्कर मिश्रा के साथ श्रीमती रूपम मिश्रा उस समय इन्हे शहर की गलियां और टूटी फुटी नालियां दिखा कर जनता से कटोरा लेकर वोट मांगने आयीं थी। लेकिन अब इन्हे शहर की गलियों की बजबजाती नालियां और सड़के नही दिखाई देती शहर की गलियां में आज गन्दगी का अम्बार है आम नागरिक बेहाल है राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन यहां मुंह वाये खड़ा है।
यहां चौकाने वाली खास बात यह है कि लोकसभा में सांसद और सदर में विधायक दोनों ही भारतीय जनता पार्टी के हैं, इनसे भी बस्ती में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तार-तार हो रहे राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन की हकीकत बतायी जा चुकी है। इसके बाबजूद जिम्मेदारों के बहरे कानों में यहां के बाशिंदों का दर्द नहीं पहुंच रहा है। मोदी के राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन को खुले आम पलीता लगाया जा रहा है। भुक्तभोगियों का कहना है कि यदि चालू माशांत तक नाले नालियों की सफाई कराकर कूड़ा नहीं उठा तो मुख्यमंत्री के पोर्टल पर इसकी शिकायत की जायेगी। जिससे जिम्मेदार नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्रीमती रूपम मिश्रा की विकास निधि पर पाबंदी लग सके।