सिनेमा जगत । सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर का काफी ट्रोल किया जा रहा है। सोनम कपूर के ट्रोल होने की वजह है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत। हाल ही में आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने अपने एक बयान में कहा था कि शादी के रिश्ते टूटने यानी की तलाब के ज्यादातर मामले पढ़े-लिखे और संपन्न परिवारों में ही देखने को मिलते हैं। आज कल का ऐसा दौर हो गया है जहां व्यक्ति को शिक्षा और आर्थिक संपन्नता का घमंड हो गया है। इसलिए लोग अपने रिश्ते नहीं संभाल पा रहे हैं। यहीं बड़ा कारण है परिवार के टूटने का। मोहन भागवत के इस बयान पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए ट्वीटर पर लिखा कि 'कौन समझदार इंसान ऐसी बातें करता है? पिछड़ा हुआ मूर्खतापूर्ण बयान।'
मोहन भागवत के इस बयान को मूर्खतापूर्ण बयान करने के बाद सोनम कपूर को ट्रोलर्स ने आड़े हाथ ले लिया और सोशल मीडिया पर सोमन कपूर की जबरदस्त आलोचना की। एक ट्रोलर न सोनम कपूर के लिए लिखा कि सोनम आपको ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है आप बॉलीवुड में ही देख सकती है 25 सालों की शादी कैसे छड़भर में टूट जाती है। बॉलीवुड में ही हर दूसरे दिन तलाक होते हैं।
मोहन भागवत की आलोचना करने पर सोनम को दूसरे यूजर ने लिखा कि जिनके घर कांच के बने हो वो दूसरों के घर पत्थर नहीं फेंका करते। पहले अपने पिता के देखो जिनके संबंध दाऊद के साथ रह चुके हैं। एक ने लिखा- अपने रिश्ते पर फोकस करो। कहीं एक दो साल के बाद तुम्हारा ही तलाक न हो जाए।
आपको बता दे कि दो साल पहले सोनम कपूर और आनंद अहूजा की शादी हुई थी। हाल ही में सोनम कपूर फिल्म जोया फेक्टर में नजर आयीं थी।
-रेनू तिवारी