बस्ती। न्यूरो के मरीजों को अब दिल्ली मुंबई और लखनऊ का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टर बस्ती में ही ओपीडी संचालित कर मस्तिक सुबह रीढ की हड्डी संबंधी रोगों का इलाज करेंगे अधिकांश जांच व इलाज स्थानीय स्तर पर ही कर दिया जाएगा सर जांच के लिए मरीजों को लखनऊ के अपोलो मेडिक्स सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ।यह जानकारी अपोलो हॉस्पिटल केडॉ प्रार्थना सक्सेना व भव्या नर्सिग होम के डॉ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि यह ओपीडी माह के दूसरे और चौथे शनिवार को भव्य नर्सिग होम मालवीय रोड बस्ती से संचालित होगी। इस सुविधा का शुभारंभ 22 फरवरी 2020 से होगा दिन में 11:00 से 2:00 बजे तक चलेगा । बस्ती, सिद्धार्थ नगर सन्तकबीरनगर के मरीजों को न्यूरो संबंधी बीमारियों का इलाज किया जाएगा ।साथ ही भव्या नर्सिंग होम की तरफ से स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। भविष्य में यहां पर अन्य गंभीर बीमारियों का ओपीडी का संचालन भी किया जायेगा।
मस्तिक व रीड की हड्डी संबंधी बीमारियों का भव्या नर्सिंग होम में इलाज सम्भव,22 से शुभारंभ
0
February 20, 2020
Tags