बस्ती। बस्ती मण्डल के 05 बीजेपी विधायकों समेत संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल विधायक के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को एकसिरे से ख़ारिज करते हुए ठेकेदार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अमर सिंह उर्फ जय नारायण सिंह एवं महामंत्री जयंत्री सिंह ने उक्त शिकायत को फर्जी एवं मनगढ़त करार दिया है।
आपको बताते चलें कि लोकनिर्माण विभाग बस्ती मण्डल में व्याप्त कथित भ्रष्टाचार की शिकायत करते हुए कुल 13 ठेकेदारों द्वारा शासन को इस बात की शिकायत की गई थी कि बस्ती जिले के सभी बीजेपी विधायकों समेत संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल विधायक द्वारा अपने चहेतों को अनुचित लाभ पहुंचाने की नीयत से उनसे 15%कमीशन के एवज में अफ़सरो पर दबाव बनाकर कार्य कराया गया है, इतना ही नही जिन 13 ठेकेदारों से जुड़े शिकायत पत्र सोशल मीडिया में वायरल हुए थे उनके मुताबिक बीजेपी के सभी विधायक पीडब्ल्यूडी विभाग में जमकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए लूटपाट मचाये हुए है। सोशल मीडिया पर वॉयरल हुए 13 ठेकेदारों के शिकायती पत्र से जुड़े मामले में एक नया पेंच उस वक्त सामने आया जब बस्ती मण्डल लोकनिर्माण विभाग ठेकेदार संघ के जिला अध्यक्ष अमर सिंह उर्फ जय नारायण सिंह और महामंत्री जयंत्री सिंह ने उक्त 13 कथित शिकायत कर्ताओं के द्वारा की गई शिकायत को फर्जी,राजनीति से प्रेरित एवं मनगढ़त करार देते हुए अधीक्षण अभियंता बस्ती को पत्र प्रस्तुत करते हुए पूर्व में की गई शिकायतों की जांच की मांग की गई है। ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महामंत्री के द्वारा अधीक्षण अभियंता बस्ती को जो पत्र प्रस्तुत किया है उसके मुताबिक जो शिकायत शासन स्तर तक की गई है वह मनगढ़त है और राजनैतिक खड़यँत्र जैसा प्रतीत होता है,की गई शिकायत में शिकायत कार्ताओं के हस्ताक्षर फर्जी है। दोनो के द्वारा यह लिखा गया है कि शिकायतकर्ताओं द्वारा किये गये हस्ताक्षर में विभिन्नता तथा जिन शिकायतकर्ताओं के हस्ताक्षर हैं वह लोक निर्माण विभाग में रजिस्टर्ड ठेकेदार भी नही हैं । केवल कूछ लोगों के नाम से हस्ताक्षर कर दिए गये हैं । जबकि किसी भी ठेकेदार के फर्म , पता या मोबाइल नम्बर भी नही दर्शाया गया है । उदाहरण के रूप में क्रम संख्या - 04 पर अंकित पुनीत चौधरी का नाम है परन्तु पुनीत यादव का हस्ताक्षर वनाया गया है । इससे यह प्रतीत होत है राजनैतिक षणयंत्र कर विभाग के कर्मचारियो तथा ठेकेदारों को बदनाम करने की कोशिश की गयी है , जो कि पूर्णतः असत्य है । एसोसिएशन के दोनो पदाधिकारियों के द्वारा ऐसे सभी के खिलाफ जांच कर आवश्यक कार्यवाही की मांग भी की गई है।
मण्डल के विधायकों पर कमीशन लेकर काम बेचने का वायरल सच
0
February 25, 2020
Tags