बस्ती । ज्वाइन मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने विद्यालय में हो रहा था धड़ल्ले से नकल निरीक्षण करने पहुंचे ज्वाइन मजिस्ट्रेट निरीक्षण के दौरान कई सीसीटीवी कैमरे बंद मिले कॉपियों के मिलन से नकल के कई प्रमाण भी निकल कर सामने आए।कई दिन पहले ही कई लोगों ने किया था शिकायत इस विद्यालय में होता है नकल अब होगी विद्यालय के ऊपर कार्यवाही एफ आई आर दर्ज होगा विद्यालय के ऊपर
विद्यालय के कुल मिलाकर 6 लोगों के ऊपर हो सकता है एफ आई आर ज्वाइन मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि शिकायती पत्र पाने के बाद जब औचक निरीक्षण किया गया तो वहां के सीसीटीवी कैमरे व कॉपियों के मिलान से नकल के कई प्रमाण निकल कर सामने आए उन्होंने यह भी बताया कि नियमानुसार सुसंगत धाराओं में एफ आई आर दर्ज करवा कर विद्यालय के ऊपर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगीमा मला तहसील हरैया थाना कप्तानगंज क्षेत्र के श्री राम पियारे इंटर कॉलेज रेहरवा का है
मजिस्ट्रेट ने छापा मार कर दिया मुकदमे का आदेश
0
February 27, 2020
Tags